
Apple ने लॉन्च किए AirPods Pro 3, इतनी होगी कीमत और मिलेगा लाइव ट्रांसलेशन फीचर
Apple ने अपने नए AirPods 3 Pro लॉन्च कर दिए हैं, जो पुराने मॉडल से काफी एडवांस हैं। इसमें 4 गुना ज्यादा Noise Cancellation, लंबा बैटरी बैकअप और नया आरामदायक डिजाइन दिया गया है। यह यूजर्स को प्रीमियम म्यूजिक और कॉल का बेहतरीन अनुभव देने वाले हैं।
By Ashutosh Ojha. | 09 September 2025, 11:42 PM