Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 27, 2024, 03:35 PM (IST)
Elon Musk Starlink Direct-to-Cell satellite service: टेक्नोलॉजी सेक्टर में एलन मस्क की कंपनी Starlink नए युग की शुरुआत करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में Direct-to-Cell satellite सर्विस का ऐलान किया है। इस नई सर्विस के साथ स्मार्टफोन नेटवर्क के लिए मोबाइल टावर की जरूरत खत्म होने वाली है। यह सर्विस यूजर्स को Direct-to-Cell सैटेलाइट कम्युनिकेशन की सुविधा देगी। इस सर्विस के तहत आप बिना नेटवर्क वाले एरिया में भी सीधे सैटेलाइट के जरिए कनेक्टिविटी पा सकेंगे और कॉलिंग व SMS का आनंद ले सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, हाल ही में BSNL ने भी अपनी Direct-to-Device टेक्नोलॉजी को भारत में लॉन्च किया है। और पढें: Starlink भारत में लॉन्च से पहले हुई एक्टिव, 30-31 अक्टूबर को इस शहर में होगा डेमो
Starlink ने अपनी Direct-to-Cell सर्विस को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दी है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि स्टारलिंक की यह नई सर्विस यूजर्स को सैटेलाइट व स्मार्टफोन के बीच डायरेक्ट कनेक्शन प्रोवाइड करेगी। इसके लिए बीच में किसी मोबाइल टावर, हार्डवेयर या फिर ऐप की जरूरत नहीं होगी। यह सर्विस खासतौर पर उन जगहों पर आपके काफी काम आने वाली है, जहां अक्सर नेटवर्क व कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्याएं सामने आती हैं। दूर-दराज या फिर ग्रामीण क्षेत्रों में एलन मस्क की कंपनी की यह सर्विस आपको स्मूथ मोबाइल कनेक्टिविटी प्रोवाइड करेगी। और पढें: iPhone 18 Pro में मिलेगा Starlink इंटरनेट सपोर्ट, लीक में हुआ खुलासा
इस सर्विस के तहत आप बिना नेटवर्क के अपने दोस्तों व परिवारवालों को कॉल और SMS कर सकेंगे। शुरुआती चरणों में यह सर्विस कॉलिंग और SMS सुविधा प्रोवाइड करेगी। हालांकि, आने वाले दिनों में कंपनी इस सर्विस के तहत डेटा सर्विस भी प्रोवाइड करने वाली है। कहा जा रहा है कि डेटा सर्विस को साल 2025 में रोलआउट किया जा सकता है। Starlink ने इस सर्विस को अलग-अलग देशों में पेश करने के लिए कई टेलीकॉम कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। और पढें: भारत में लॉन्च की तैयारी में एलन मस्क की Starlink, भारत के इन 9 शहरों में बनेंगे गेटवे स्टेशन
हाल ही में BSNL ने अपने यूजर्स के लिए Direct-to-Cell satellite सर्विस लॉन्च की है। इस सर्विस के तहत भी यूजर्स को बिना नेटवर्क वाली जगहों पर सीधे सैटेलाइट कनेक्टिविटी प्राप्त होगी। यह सर्विस बिना सिम व नेटवर्क वाली जगह पर आपको कॉलिंग और SMS बेनेफिट प्रोवाइड करेगी।