
डोनाल्ड ट्रंप का नाम अब सिर्फ राजनीति या बिजनेस तक सीमित नहीं रहा। अब उन्होंने टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी कदम रख दिया है। ट्रंप के परिवार ने एक नया “Made in America” स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये फोन न सिर्फ दिखने में शानदार है, बल्कि इसमें दमदार फीचर्स और खास मोबाइल प्लान भी दिए गए हैं। गोल्डन कलर के इस फोन के साथ “The 47 Plan” नाम का सस्ता और फायदेमंद प्लान भी मिलेगा। आइए जानते हैं इस फोन का क्या नाम है और किया मिलेंगे फिचर्स।
डोनाल्ड ट्रंप के परिवार ने उनकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की 10वीं वर्षगांठ पर एक खास तोहफा पेश किया है। उन्होंने एक नया स्मार्टफोन और मोबाइल सर्विस लॉन्च की है। इस स्मार्टफोन का नाम Trump T1 Mobile है और ये पूरी तरह “Made in America” है। इसकी कीमत $499 (लगभग ₹42,900) रखी गई है और इसका डिजाइन खासतौर पर गोल्डन कलर में तैयार किया गया है। इस फोन के साथ ‘The 47 Plan’ नाम की सर्विस प्लान भी शुरू की गई है, जिसकी कीमत $47.45 है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेज, इंटरनेट और 100 से ज्यादा देशों में फ्री इंटरनेशनल कॉलिंग दी जा रही है।
🚨TRUMP MOBILE LAUNCHES WITH “47 PLAN” AT $47.45/MO
अमेरिकी कंपनियां Google और Microsoft भारत में अब नहीं करेंगी हायरिंग? डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनीयहां भी पढ़ेंEric Trump announces American-made phones under “Trump Mobile”
Includes unlimited talk/text/data, roadside assistance, and BYOD support
New flagship “T1 Phone” will be gold-toned and U.S.-manufactured
Launch timed with… pic.twitter.com/R5DZ5kYK9H
— FED Policy (@FED_Policy) June 16, 2025
Trump T1 Phone एक हाई-एंड एंड्रॉयड स्मार्टफोन है, जिसमें 6.8-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 5000mAh की दमदार बैटरी, Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट और AI फेस अनलॉक जैसे फीचर्स हैं। यह फोन 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे बढ़ाया भी जा सकता है। फोन को पूरी तरह अमेरिका में डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया गया है।
Trump Mobile नाम की यह नई मोबाइल सर्विस अमेरिका के तीन बड़े मोबाइल नेटवर्क से सुविधा खरीदेगी। यानी यह खुद नेटवर्क नहीं बनाएगी, बल्कि दूसरों के नेटवर्क का इस्तेमाल करके अपनी सेवा देगी। इसे मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर (MVNO) कहते हैं। इस सेवा की शुरुआत डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और एरिक ट्रंप ने न्यूयॉर्क के ट्रंप टावर में की।
‘The 47 Plan’ में न सिर्फ अनलिमिटेड डाटा, कॉल और मैसेज दिए जाएंगे, बल्कि इसमें 24/7 रोडसाइड असिस्टेंस, टेलीहेल्थ सेवाएं, डिवाइस प्रोटेक्शन और 100+ देशों में फ्री इंटरनेशनल कॉलिंग की सुविधा भी शामिल है। इसके अलावा मिलिट्री परिवारों को खास सुविधा दी गई है जिसमें वे अपने विदेश में तैनात परिजनों से मुफ्त कॉल कर सकते हैं। ट्रंप मोबाइल का 250 सीट वाला कस्टमर सपोर्ट सेंटर अमेरिका में ही होगा, जिसमें ग्राहक को लोगों से बात करने का एक्सपीरियंस मिलेगा, न कि ऑटोमेटेड बॉट्स से। Trump Mobile अगस्त 2025 से बाजार में उपलब्ध होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language