Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 13, 2025, 01:02 PM (IST)
Dell Pro Plus Earbuds भारत में लॉन्च हो गए हैं। लैपटॉप बनाने वाली कंपनी ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करते हुए नए True-wireless बड्स को लॉन्च कर दिए हैं। फीचर्स की बात करें, तो ये ईयरफोन एडवांस नॉइस-रिडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आए हैं। साथ ही यह Enterprise-grade सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। कंपनी का कहना है कि Dell Pro Plus Earbuds पहले ऐसे ईयरबड्स हैं, जो कि Microsoft Teams Open Office सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। इस मॉडल में मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है, जो कि Dell के मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के साथ इंटीग्रेट है। पानी से बचाव के लिए इनमें IP54 रेटिंग दी गई है। यहां जानें बड्स की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Dell Pro 14 और Dell Pro 15 Essential भारत में लॉन्च, जानिए कीमत
कंपनी ने Dell Pro Plus Earbuds को 18,699 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। कंपनी इसके साथ दो साल तक की लिमिटेड हार्डवेयर वॉरंटी दे रही है। और पढें: Dell Alienware 16 Aurora लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
फीचर्स की बात करें, तो Dell Pro Plus Earbuds में AI बेस्ड Noise-cancelling माइक्रोफोन सपोर्ट मिलता है, जो कि 500 मिलियन नॉइस सैंपल के साथ ट्रेन किया गया है। जैसे ही आप आसपास के बाहरी शोर के संपर्क में आते हैं, डेल के बड्स में मौजूद Adaptive Active Noise Cancellation सिस्टम उस शोर को अपने-आप कम कर देता है। कंपनी ने इन बड्स के साथ 4 अलग-अलग साइज की ईयर टिप्स दी हैं, जिसमें एक्स्ट्रा स्मॉल से लेकर लार्ज तक के साइज शामिल हैं। इन बड्स में ANC सपोर्ट के लिए टच कंट्रोल दिया गया है। इसके साथ ही बड्स में ट्रांसपेरेंसी मोड, वॉल्यूम, प्लेबैक व कॉल मैनेजमेंट सिस्टम आदि शामिल है। और पढें: Dell 14 Plus, Dell 16 Plus और Dell 14 2-in-1 AI लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत
कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इन बड्स में Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। यह बड्स 8 डिवाइस में कनेक्ट होने की सक्षता रखता है। इसमें आपको Dell Wireless USB-C Audio रिसीवर मिलता है। पानी से बचाव के लिए इसमें कंपनी ने IP54 रेटिंग दी गई है।
कंपनी का दावा है कि ANC ऑन होने पर यह बड्स सिंगल चार्ज पर 8 घंटे तक का प्लेबक प्रोवाइड करते हैं। वहीं, इनका इस्तेमाल आप 33 घंटे तक सकते हैं। प्रत्येक बड्स में आपको 66mAh बैटरी मिलती है। वहीं, चार्जिंग केस के साथ 500mAh बैटरी दी गई है। प्रत्येक बड्स का वजन 6 ग्राम है। वहीं, चार्जिंग केस का भार 50.4 ग्राम है।