
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 25, 2025, 07:00 PM (IST)
CMF Phone 2 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। Nothing कंपनी हाल ही में ग्लोबली नई स्मार्टफोन सीरीज लेकर आने वाली है, जो कि Nothing Phone (3a) सीरीज है। वहीं, इस बीच नए CMF फोन से जुड़ी डिटेल्स सामने आ गई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो CMF का नया फोन BIS डेटाबेस पर स्पॉट हुआ है। BIS लिस्टिंग के जरिए संकेत मिलते हैं कि यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने पिछले साल CMF ब्रांड के तहत पहला स्मार्टफोन CMF Phone (1) लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी इस पोर्टफोलियो में नया फोन CMF Phone (2) लेकर आ सकती है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला CMF Phone 2 Pro फोन 833 रुपये महीने पर होगा आपका, जल्दी लपकें Diwali Deal
91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में CMF का नया स्मार्टफोन BIS पर स्पॉट हुआ है। BIS लिस्टिंग के जरिए कंफर्म हो गया है कि यह फोन भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो CMF का नया फोन मॉडल नंबर A001 के साथ BIS सर्टिफिकेशन पर लिस्ट है। लीक की मानें, CMF Phone 2 फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। और पढें: POCO India के पूर्व हेड Himanshu Tandon ने Nothing से मिलाया हाथ, CMF के बनें वाइस प्रेसिडेंट
CMF Phone 1 फोन पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ था। इसे कंपनी ने 15,999 रुपये की कीमत में पेश किया था। यह दाम फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसके साथ 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।
फीचर्स की बात करें, तो 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
पुराने सीएमएफ फोन की बात करें, तो यह बेसिक डिजाइन के साथ आया था। हालांकि, इस स्मार्टफोन में पेंच वाला डिजाइन मिलता है। इस फोन के बैक पैनल को पेंच के जरिए बदला जा सकता है। माना जा रहा है नया CMF फोन अपग्रेडेड फीचर्स के साथ दस्तक दे सकता है।