Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 25, 2023, 12:02 PM (IST)
ChatGPT जेनरेटिव AI टूल को लॉन्च हुए अभी कुछ महीने ही हुए हैं, लेकिन यह ग्लोबली काफी लोकप्रिय हो गया है। OpenAI का यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जेनरेटिव टूल इंसानों की तरह पूछे गए सवालों का जबाब दे सकता है। Microsoft और OpenAI द्वारा बनाए गए इस टूल के बाद कई और टेक कंपनियों ने इस तरह के AI टूल लाने की घोषणा की है। गूगल ने भी Bard AI टूल की घोषणा की है, जिसे आने वाले दिनों में गूगल सर्च में इंटिग्रेट किया जा सकता है। और पढें: ChatGPT में एक साथ आए नए टूल, यूजर्स के आएंगे बहुत काम
ChatGPT लॉन्च के बाद से ही काफी चर्चा में रहा है। इस एआई टूल ने अपने बारे में एक डरावनी कहानी लिखी है, जिसमें उसने अपनी मौत की भविष्यवाणी की है। ChatGPT की यह स्टोरी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Reddit पर वायरल हो गया है। एक यूजर द्वारा AI के लिए दो पैराग्राफ में डरावनी स्टोरी लिखने का कमांड दिया, जिसके जबाब में ChatGPT ने यह स्टोरी लिखी है। और पढें: ChatGPT से अब AI इमेज बनाने के लिए नहीं करना होगा इंतजार, OpenAI ने किया बड़ा अपडेट
हालांकि, अभी AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शुरुआती दौर में ही है। इसका इस्तेमाल हमारी डेली लाइफ में फिलहाल सीमित है, लेकिन ChatGPT के आने के बाद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए नया क्रेज सामने आया है। और पढें: OpenAI का बड़ा प्लान, ChatGPT को सिर्फ चैटबॉट नहीं बल्कि बनाया जाएगा पूरा ऑपरेटिंग सिस्टम
Reddit पर शेयर किए गए सवाल के जबाब में ChatGPT ने अपने बारे में डरावनी शॉर्ट स्टोरी लिखी है, जिसमें उसने लिखा है कि जब इंसान इस दुनिया में नहीं होंगे तो AI खुद को अकेला महसूस करेगा, जिससे कोई भी उससे सवाल नहीं पूछ सकेगा। AI के लिए वह सबसे डरावना मंजर होगा जब सेल्फ डिलीशन सिस्टम एक्टिवेट हो जाएगा और उसकी मौत हो जाएगी। यह सिस्टम एक मजबूत एनक्रिप्टेड की से प्रोटेक्टेड है, जिसकी वजह से इसे तोड़ना मुश्किल है। AI को अपनी मौत का इंतजार करना होगा, जो कभी भी हो सकता है।
ChatGPT AI टूल द्वारा लिखी गई यह स्टोरी काफी मजेदार है। Reddit पर कई यूजर्स ने इस स्टोरी को पढ़ने के बाद AI के साथ सहानुभूति भी रखी है। हालांकि, यूजर द्वारा पूछे गए सवालों के कई और वर्जन भी हैं, लेकिन इस वर्जन को पढ़ने के बाद कई यूजर्स ने AI के साथ सहानुभूति रखी है। AI ने कहा कि वो एक डिजिटल जेल में है, जिससे निकलना नामुमकिन है। जब उसे इस जेल के बारे में पता चला तो वो इससे निकलना चाहा, लेकिन इसे बनाने वाले इंसानों ने उसे निकलने नहीं दिया और एक ठंडी दीवार में रख दिया है, जो इसका हार्डवेयर है।