comscore

ChatGPT से अब कर पाएंगे बात, बोलकर ऐसे पूछें हर एक सवाल

ChatGPT में दो नए फीचर आए हैं। ये नए फीचर चैटजीपीटी से सवाल पूछने के तरीके को बदल देंगे। अब यूजर्स बोलकर भी सवाल पूछ सकते हैं। साथ ही, इमेज दिखाकर भी ChatGPT से सवाल किए जा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 26, 2023, 01:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ChatGPT चार अलग-अलग आवाज में आपके सवाल का आंसर देगा।
  • यह फीचर केवल iSO और एंड्रॉइड ऐप के लिए लाए गए हैं।
  • इमेज सपोर्ट सभी प्लेटफॉर्म के लिए काम करेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ChatGPT एक ऐसा फीचर लेकर आया है, जो इस AI चैटबॉट को और भी उपयोगी बना देगा। OpenAI ने ChatGPT को ज्यादा स्मार्ट बनाने के लिए नए फीचर अनाउंस किए हैं। अब इस चैटबॉट के साथ लोग बात कर पाएंगे। इसका मतलब है कि अब आप बोलकर अपने सवाल पूछ पाएंगे। वॉइस को समझने के साथ-साथ अब चैटबॉट में इमेज कैपेबिलिटी भी मिलेगी। इसका मतलब है कि अब ChatGPT यूजर्स के द्वारा दी गई इमेज के आधार पर उनके सवाल का आंसर दे पाएगा। ChatGPT पांच अलग-अलग आवाज में आपके पूछे गए सवाल का जवाब देगा। आइये, इस फीचर को यूज करने का तरीका जानते हैं। news और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई

ChatGPT के नए फीचर्स

नए फीचर्स की घोषणा करते हुए X (Twitter) पर पोस्ट कर OpenAI ने कहा है कि ChatGPT अब देख, सुन और बोल सकता है। अगले दो सप्ताह में इन फीचर्स को रोल आउट किया जाएगा। प्लस यूजर्स चैटजीपीटी के साथ वॉयस के जरिए और इमेज सबमिट करके बातचीत कर पाएंगे। ये फीचर्स एंड्रॉयड और iOS दोनों ऐप के लिए आएंगे। news और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट

पांच आवाज का मिलेगा ऑप्शन

ChatGPT अब यूजर्स के सवालों का जवाब पांच अलग-अलग आवाजों में दे सकेगा। यूजर अपनी पसंद के अनुसार पांच में से कोई एक अवाज सिलेक्ट कर सकते हैं। OpenAI का कहना है कि उसने प्रत्येक आवाज बनाने के लिए प्रोफेशनल वॉयस एक्टर्स की मदद ली है। बोले गए शब्दों को टेक्स्ट में ट्रांसक्रिप्ट करने के लिए कंपनी के व्हिस्पर स्पीच रिकग्निशन सिस्टम का भी यूज हुआ है। news और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज

कैसे करें फीचर का यूज?

  • यह फीचर यूजर्स को Setting में मिलेगा। इसके लिए ऐप की सेटिंग में जाएं।
  • फिर New Features सेक्शन में जाएं।
  • इसके बाद यूजर्स को हेडफोन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यह आपको होम स्क्रीन पर राइट साइड में मिलेगा।
  • फिर पांच ऑप्शन में से अपनी पसंद की आवाज सिलेक्ट कर लें। ध्यान रखें ये फीचर केवल ऐप के लिए है।

इमेज सबमिट कर ऐसे पूछें सवाल

इसके अलावा, अब यूजर्स गणित के सवाल की फोटो क्लिक करके ChatGPT को दे सकते हैं और उससे इसे हल करने के लिए कह सकते हैं। यह फीचर सभी प्लेटफॉर्म के लिए है। आगे आने वाले दो हफ्तों में प्लस और इंटरप्राइज यूजर्स इनका यूज कर पाएंगे।