
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 09, 2025, 04:46 PM (IST)
ChatGPT
OpenAI ने भारत में एक नई सुविधा की शुरुआत की है, जिसके तहत यूजर्स अब ChatGPT के अंदर ही UPI के जरिए खरीदारी कर सकते हैं। OpenAI ने इसके लिए NPCI और फिनटेक कंपनी Razorpay के साथ पार्टनरशिप की है। इस नए फीचर का उद्देश्य है कि यूजर बिना किसी ऐप या वेबसाइट खोले ही सीधे चैट के जरिए शॉपिंग और पेमेंट कर सके। Bigbasket इस पहल में पहले प्लेटफॉर्म्स में शामिल है, जहां यूजर्स ChatGPT के माध्यम से सीधे ऑर्डर कर सकते हैं। और पढें: NPCI और RBI ने लॉन्च किया UPI पेमेंट का अनोखा तरीका, आज से बिना PIN डाले होगा ट्रांजैक्शन
इस पायलट प्रोग्राम का मकसद यह जानना है कि AI चैटबॉट्स सुरक्षित और यूजर-कंट्रोल्ड तरीके से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं या नहीं। इस समय केवल चुनिंदा यूजर्स और प्लेटफॉर्म्स ही इस सुविधा का लाभ उठा पा रहे हैं। Axis Bank और Airtel Payments Bank जैसी बैंकिंग पार्टनरशिप भी इस प्रोग्राम में शामिल हैं। OpenAI के international strategy director Oliver Jay ने कहा कि ‘हमें NPCI के साथ काम करके बेहद खुशी हो रही है। UPI और AI का इंटीग्रेशन डिजिटल पेमेंट्स को और आसान और सुरक्षित बनाने में मदद करेगा।” और पढें: कैसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? यूजर्स को होगा फायदा ही फायदा
भारत में UPI मौजूदा समय में डिजिटल पेमेंट्स का सबसे बड़ा नेटवर्क है, जो हर महीने 20 अरब से ज्यादा ट्रांजैक्शन प्रोसेस करता है। OpenAI और NPCI इस प्रयोग के माध्यम से यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे conversational AI payment system के साथ जुड़कर यूजर्स के लिए ट्रांजैक्शन को आसान बना सकता है। इसके अलावा NPCI ने Global Fintech Fest 2025 में कई नए AI-आधारित पहलों की घोषणा की, जिसमें AI UPI हेल्प, IoT पेमेंट्स और UPI Reserve Pay शामिल हैं। और पढें: अब ChatGPT से सीधे शॉपिंग करें, बिना वेबसाइट खोले खरीदें प्रोडक्ट, लॉन्च हुआ Instant Checkout फीचर
हालांकि यह सुविधा अभी शुरुआती चरण में है और सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। पायलट प्रोग्राम में यूजर एक्सपीरियंस, सुरक्षा और ट्रांजैक्शन की विश्वसनीयता की जांच की जा रही है, अगर यह सफल रहता है तो भविष्य में AI चैटबॉट्स के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग और पेमेंट और अधिक सुविधाजनक बन सकते हैं।