Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 15, 2025, 11:28 AM (IST)
ChatGPT में एक नया फीचर आ गया है। OpenAI के ChatGPT के नए फीचर Tasks की मदद से आप रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। यह करना बहुत ही आसान होगा। बता दें कि यह अभी बीटा फीचर है। इसे इस हफ्ते में दुनिया भर के चैटजीपीटी प्लस, टीम और प्रो यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। कंपनी फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। यह सुविधा ChatGPT के यूजर इंटरफेस को और भी आसान बना देगी। इस फीचर को टास्क टूल के तहत लाया जाएगा। ध्यान रखें कि सुविधा अभी बीटा फेज में है। हालांकि, आप अभी भी अपने रेगुलर रिमाइंडर, अलार्म और अन्य अलर्ट सेट कर सकते हैं। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Health, हेल्थकेयर में AI की बड़ी एंट्री
ChatGPT के नए फीचर Tasks का यूज करके यूजर्स आसानी से रिमांइडर सेट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यूजर यह बोलकर- “मुझे याद दिलाएं कि छह महीने में मेरा पासपोर्ट कब समाप्त हो रहा है” रिमांडर सेट कर सकते हैं। रिमांडर सेट करने के बाद AI असिस्टेंट आपके द्वारा इनेबल किए गए किसी भी प्लेटफॉर्म पर पुश नोटिफिकेशन देगा। और पढें: OpenAI बढ़ा रहा है Audio AI पर फोकस, 2026 में लॉन्च कर सकता है नया ऑडियो डिवाइस
इसके अलावा, यूजर्स अब ChatGPT पर आवर्ती रिक्वेस्ट भी सेट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए “मुझे हर दिन सुबह 7 बजे एक समाचार ब्रीफिंग दें। इसके बाद ChatGPT आपको हर रोज बिना आपके कहे ही उस दिन के समाचार की अपडेट देगा। और पढें: क्या 2026 में ChatGPT और Google के AI को टक्कर देगा Apple? रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा
ChatGPT के ड्रॉपडाउन मेनू से 4o With Scheduled Tasks सिलेक्ट करके आप Tasks फीचर को एक्सेस कर पाएंगे। यहां से ChatGPT को मैसेज भेजकर बताया जाता है कि वे कौन सा रिमाइंडर या कार्रवाई बनाना चाहते हैं। ध्यान रखें कि आप एक समय में केवल 10 कार्य ही शेड्यूल कर सकते हैं और आप किसी भी समय कार्य को संशोधित, डिलीट या कैंसिल भी कर सकते हैं।
इसको देखकर लग रहा है कि यह फीचर ChatGPT की ऐसी सुविधा होगी, जो कुछ हद तक स्वतंत्र रूप से काम कर सकता है, जिसे एआई एजेंट भी कहा जाता है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन का कहना है कि 2025 AI एजेंटों के लिए बहुत बड़ा साल होगा। वे इस साल “कार्यबल में शामिल हो जाएंगे”।
Tasks, एजेंटिक सिस्टम का काफी सीमित वर्जन है, लेकिन यह यूजर्स को चैटजीपीटी के साथ रिमाइंडर सेट करने की सुविधथा देता है।