
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 19, 2025, 06:05 PM (IST)
ChatGPT
आजकल हर कोई AI का इस्तेमाल करना चाहता है, लेकिन अक्सर ज्यादातर लोग कंफ्यूज रहते हैं कि कौन-सा प्लान चुनें? OpenAI ने भारत में अब तीन अलग-अलग ऑप्शन दिए हैं ChatGPT Free, ChatGPT Go और ChatGPT Plus, Free प्लान बिल्कुल बिना पैसे का है, जिससे नए यूजर AI का एक्सपीरियंस ले सकते हैं। वहीं ChatGPT Go सिर्फ ₹399 प्रति माह में लॉन्च किया गया है, जो भारतीय छात्रों और बजट यूजर्स के लिए सबसे सस्ता और किफायती ऑप्शन है। अगर आपको और एडवांस टूल्स चाहिए, तो ₹1299 का ChatGPT Plus सबसे बेहतर रहेगा। आएइ जानते हैं तीनों प्लान में क्या है अंतर और कौन-सा है आपके लिए सबसे बेहतर। और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट
ChatGPT Go खासतौर पर भारत के लिए लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत सिर्फ ₹399 प्रति माह रखी गई है। इसका मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कम कीमत में AI की सुविधाओं का लाभ उठा सकें। यह उन लगों के लिए सही ऑप्शन है,जो एडवांस फीचर्स तो चाहते हैं, लेकिन ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते। इस प्लान में यूजर्स को नए GPT-5 मॉडल का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है, जिससे जवाब और भी स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड मिलते हैं। साथ ही, इसमें एक्सपैंडेड मेमोरी और कस्टमाइजेशन का ऑप्शन भी दिया गया है, ताकि चैट करने का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो। इसके अलावा ChatGPT Go में डेटा एनालिसिस, फाइल अपलोड और इमेज जनरेशन जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। खास बात यह है कि इसे न सिर्फ मोबाइल ऐप बल्कि WhatsApp पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे यह और भी आसान और यूजफुल बन जाता है। और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज
ChatGPT Plus एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, जिसकी कीमत भारत में ₹1999 प्रति माह है। यह उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो एडवांस लेवल पर AI का इस्तेमाल करना चाहते हैं और ज्यादा फीचर्स की जरूरत होती है। यह फ्री वर्जन और GO प्लान दोनों से कहीं ज्यादा पावरफुल है। इसमें यूजर्स को Deep Research और Agent Mode जैसे स्पेशल टूल्स मिलते हैं, जो बड़े और मुश्किल काम आसानी से निपटा सकते हैं। साथ ही इसमें पुराने मॉडल GPT-4 और OpenAI का Sora मॉडल (Text-to-Video AI) भी उपलब्ध है, जिससे वीडियो बनाया जा सकता है। इसके अलावा ChatGPT Plus को Gmail, Teams, Notion, GitHub और Canva जैसे फेमस प्लेटफॉर्म्स के साथ इंटीग्रेट किया जा सकता है। इसमें ज्यादा यूजेज लिमिट भी मिलती है, जिससे प्रोफेशनल्स और एडवांस यूजर्स बिना रुकावट AI की पूरी पावर का इस्तेमाल कर पाते हैं। और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग
ChatGPT का Free वर्जन उन लोगों के लिए है, जो बिना पैसे खर्च किए AI का एक्सपीरियंस करना चाहते हैं। इसमें कई एडवांस टूल्स उपलब्ध हैं, लेकिन इन पर सीमत यूज की शर्तें लगी होती हैं। फ्री वर्जन में भी यूजर्स को GPT-5 मॉडल का इस्तेमाल करने का मौका मिलता है, लेकिन मैसेज भेजने और इमेज बनाने की संख्या तय होती है। यानी आप इसका यूज कर सकते हैं, लेकिन ज्यादा समय तक लगातार इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा इस प्लान में वेब सर्च, फोटो अपलोड और ChatGPT Voice जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। सीमित होते हुए भी यह नए यूजर्स और नॉर्मस यूज करने वालों के लिए एक शानदार ऑप्शन है।
अगर देखा जाए तो ChatGPT Go छात्रों और पार्ट-टाइम काम करने वालों के लिए सबसे बेस्ट और किफायती प्लान है। सिर्फ ₹399 प्रति माह में यह फ्री वर्जन से काफी बेहतर सुविधाएं देता है। जिन लोगों को फ्री वर्जन से ज्यादा चाहिए लेकिन प्रीमियम फीचर्स की पूरी जरूरत नहीं है, उनके लिए यह एक बेहतरीन शुरुआती ऑप्शन है। वहीं ChatGPT Plus की कीमत ₹1999 प्रति माह है, जो थोड़ा महंगा है। यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जिन्हें AI पर काम करने के लिए एडवांस टूल्स चाहिए। जैसे रिसर्च करने वाले छात्र, प्रोफेशनल्स, डेवलपर्स और कंटेंट क्रिएटर्स। इसमें वीडियो बनाने वाला Sora और Deep Research जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। दूसरी ओर ChatGPT का Free वर्जन भी काफी शानदार है। यह उन लोगों के लिए अच्छा है, जिन्हें बस नॉर्मल सवाल-जवाब, क्रिएटिव आइडिया या हल्की-फुल्की मदद चाहिए। हालांकि इसमें लिमिट्स होती हैं, लेकिन कैज़ुअल यूज के लिए यह बिलकुल परफेक्ट है।