17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ChatGPT लाया WhatsApp पर एक जबरदस्त फीचर, अब बना सकेगा मनचाही तस्वीरें

WhatsApp पर ChatGPT का एक नया कमाल का फीचर आया है। आप जो भी सोचेंगे या लिखेंगे, ChatGPT उसकी तस्वीर बना देगा। आइए जानते हैं कैसे काम करता है ये फीचर।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jun 18, 2025, 12:54 PM IST

ChatGPT WhatsApp update
ChatGPT WhatsApp update

OpenAI ने ChatGPT में WhatsApp के लिए एक नया और बड़ा फीचर जोड़ा है। अब लोग सिर्फ सवाल पूछकर जवाब ही नहीं पाएंगे, बल्कि फोटो भी बनवा सकेंगे। आप जो भी बात या सीन बताएंगे, ChatGPT उसी के हिसाब से फोटो बना देगा। पहले ये सुविधा सिर्फ वेबसाइट और ऐप में थी, लेकिन अब ये WhatsApp पर भी आ गई है। यह नया फीचर OpenAI के लेटेस्ट और सबसे स्मार्ट मॉडल GPT-4o पर काम करता है। आइए जानत हैं WhatsApp पर ChatGPT कैसे करें इस्तेमाल?

कैसे काम करता है यह फीचर?

OpenAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस फीचर की जानकारी दी है। अब यूजर चैट के दौरान एक इमेज जनरेट करने का कमांड दे सकते हैं और करीब दो मिनट के भीतर ChatGPT वह तस्वीर बना देगा। Techlusive की टीम ने इस नए फीचर को इस्तेमाल करके देखा और पाया कि WhatsApp पर जो फोटो बनती है, उसकी क्वालिटी भी वैसी ही होती है जैसी ChatGPT की वेबसाइट या ऐप पर बनती है। लेकिन एक बात ध्यान देने वाली है अगर आपने अपना OpenAI अकाउंट लिंक नहीं किया है, तो आप सिर्फ एक फोटो हर 24 घंटे में ही बना पाएंगे।

ChatGPT, WhatsApp पर क्या-क्या कर सकता है?

ChatGPT अब सिर्फ फोटो बनाने तक ही सीमित नहीं है। यह टेक्स्ट में पूछे गए सवालों के जवाब भी देता है, आर्टिकल या कंटेंट भी बना सकता है, फोटो को देखकर उसका मतलब बता सकता है और वॉइस नोट का टेक्स्ट में जवाब भी दे सकता है। लेकिन अभी आप इससे बात नहीं कर सकते। एक बात ध्यान रखें WhatsApp पर ChatGPT इंटरनेट पर कुछ सर्च नहीं कर सकता, इसलिए ये ताजा खबरें या लाइव इवेंट की जानकारी नहीं दे पाएगा।

TRENDING NOW

WhatsApp पर ChatGPT कैसे करें इस्तेमाल?

अगर आप WhatsApp पर ChatGPT का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको +1-800-242-8478 नंबर को अपने फोन में सेव करना होगा या फिर OpenAI के दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपने WhatsApp कॉन्टैक्ट्स को रिफ्रेश करें और फिर ChatGPT से बात शुरू कर सकते हैं। अमेरिका और कनाडा में रहने वाले लोग इस नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं और ChatGPT से बात कर सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री। लेकिन कॉल करने की सीमा हर महीने सिर्फ 15 मिनट की है। ये नया फीचर ChatGPT को यूज करना और भी आसान बना देता है और अब लोग WhatsApp जैसे पॉपुलर ऐप पर भी AI की पावर का मजा ले सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language