
ChatGPT जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए OpenAI के इस टूल की खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल करके यूजर्स किसी भी सवाल का जबाब जान लेता है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस टूल से मिलने वाले रिस्पॉन्स को पोस्ट किया है। ChatGPT की लोकप्रियता की वजह यह है कि इससे यूजर्स अपने कॉलेज से असाइनमेंट बनाने से लेकर होमवर्क और प्रोजेक्ट तक लिखवा लेते हैं। यही नहीं, यह यूजर के लिए प्रोग्राम भी कर सकता है।
इस टूल से जुड़ा एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें एक Reddit यूजर ने इससे जॉब्स के लिए अप्लाई करने के लिए कहा। शख्स ने AI से पर्सनलाइज्ड रिज्यूमे (CV) बनाने के लिए कहा, ताकि उसे जॉब मिलने में आसानी होती। रेडीट यूजर ने दावा किया है कि ChatGPT ने यूजर के कमांड को फॉलो किया, जिसके बाद उसके पास इंटरव्यू के कई कॉल्स आने लगे यानी उसके पास भारी मात्रा में इंटरव्यू कॉल्स आए।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Reddit पर यूजर ने लिखा,’मैनें ChatGPT का इस्तेमाल नौकरी के लिए किया है। मैनें अपने CV को जॉब डिस्क्रिप्शन या पर्सन स्पेसिफिकेशन के लिए भेजा और कहा कि मेरे CV को एक्सपीरियंस के आधार पर बेहतर बना दे ताकि मेरे पास इंटरव्यूअर्स से ज्यादा रिस्पॉन्स मिल सके। मैंने उसे स्टार फ्रेमवर्क का उदाहरण देते हुए बेहतर CV बनाने के लिए कहा, जो इंटरव्यू लेने वालों को अच्छा लगे।’
यूजर ने अपने पोस्ट में बताया कि मुझे इसके बाद ज्यादा मात्रा में रिस्पॉन्स आने लगे यानी ज्यादातर इंटरव्यूअर्स ने मुझे कॉल्स करने शुरू कर दिए और वो मेरे रिज्यूमे से काफी प्रभावित हुए। मेरे पास ऐसे-ऐसे जॉब्स के इंटरव्यू के कॉल्स आए, जिसके बारे में मैनें कभी सोचा भी नहीं था। मैनें उन जगहों पर आधे मन से अप्लाई किया था। इससे पहले भी ChatGPT से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें यूजर्स के कठिन सवालों का इस AI टूल ने आसानी से जबाब दे दिया है। हाल ही में ChatGPT ने एक कुत्ते की जान बचाई थी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language