Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 27, 2023, 06:24 PM (IST)
ChatGPT को टक्कर देने के लिए अब Hugging Face सामने आया है, जो कई एडवांस फीचर्स के लैस होगा। साथ ही इसमें कई मजेदार और फ्यचरिस्टिक फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। OpenAI का ChatGPT है और जब से यह लॉन्च हुआ है, उसके बाद से ही लगातार नई-नई न्यूज आ रही हैं कि यह प्लेटफॉर्म इंटरनेट पर काम आसान बना रहा है। यह कोई भी पत्र लिख सकता है और छात्रों को भी इससे फायदा होगा। ऐसे में दूसरी कंपनियां इस दौड़ में पीछे नहीं रहना चाहती हैं और वे भी अपना प्लेटफॉर्म तैयार कर रही हैं।
Hugging Face के आने से पहले Google का Bard दस्तक दे चुका है। इसके अलावा Ernie Bot और हाल ही में एक नए चैटबॉट horizon ने भी दस्तक दी है। सभी एडवांस चैटबॉट का काम यूजर्स के काम को आसान बनाना है। हालांकि समाज के एक वर्ग में यह बहस भी जारी है कि इससे फायदा होगा या नुकसान।
AI startup ने Hugging Face को लॉन्च किया है। इसमें 30-billion ओपेन सोर्स पैरामीटर पर से पर्दा उठाया जा चुका है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि Hugging Face अपने एडवांस फीचर्स की मदद से ChatGPT को कड़ी टक्कर दे सकता है।
HuggingChat को जर्मनी स्थित नॉन प्रोफिट ब्रांड LAION (Large-scale Artificial Intelligence Open Network) ने तैयार किया है। मेकर्स का दावा है कि इस नए ChatBot का उद्देश्य वर्सेटाइल, कस्टमाइज और सभी के लिए उपयोग के लिए है।
HuggingChat के बारे में बता देते हैं कि इसका यूजर इंटरफेस ChatGPT की तुलना में काफी आसान है। इसमें एक आसान सा होमपेज, जिसमें छोटे से नाम के साथ एक स्मॉल डिस्क्रप्शन की डिटेल्स मिलती है।
बताते चलें कि माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में ChatGPT की सहायता से अपने सर्च इंजन बिंज को एडवांस बनाने की कोशिश की है। जहां यह ढेरों पेजों के पीडीएफ को भी समराइज करने की कोशिश करता है।