comscore

ChatGPT से अब मुफ्त में बोलकर करें बातें, आ गया Advanced Voice Mode

ChatGPT का Advanced Voice Mode फीचर अब फ्री में उपलब्ध हो गया है। यहां जानें इस्तेमाल करने का तरीका

Published By: Manisha | Published: Oct 03, 2024, 04:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ChatGPT का Advanced Voice Mode यूं तो पहले ही रोलआउट हो चुका है। हालांकि, पहले यह सुविधा केवल Paid सब्सक्राइबर्स ChatGPT Plus के लिए उपलब्ध थी। वहीं, अब इसका इस्तेमाल वर्ल्डवाइड फ्री में किया जा सकता है। हालांकि, अभी यह सुविधा UK व Europe में उपलब्ध नहीं है। Advanced Voice Mode की बात करें, तो अब-तक आप चैटजीपीटी से अपने सवालों के जवाब लिखकर ले पा थे, लेकिन यह नई सर्विस आपको चैटजीपीटी से बात करने की सुविधा देती है। आप बोलकर अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई

ChatGPT Advanced Voice Mode को सभी यूजर्स के लिए ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है। जैसे कि हमने बताया यह सुविधा पहले केवल ChatGPT Plus सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध थी। वहीं, अब नॉन-प्लस यूजर्स भी इस सुविधा को बिल्कुल मुफ्त इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, भले ही यह सुविधा अभी फ्री में दी जा रही है, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। फ्री यूजर्स को एडवांस वॉयस मोड का लिमिटेड मंथली एक्सेस प्राप्त होगा। वे 1 महीने में सिर्फ 15 मिनट ही इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। एक बार लिमिट खत्म हो जाने के बाद आपको अगले एक्सेस के लिए अगले महीने का इंतजार करना पड़ेगा। अगर आप इंतजार नहीं कर सकते, तो आप ChatGPT Plus का सब्सक्रिप्शन लेकर इसे कभी भी कितना भी इस्तेमाल कर सकेंगे। news और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट

How to Use Advanced Voice mode on ChatGPT?

1. इसके लिए सबसे पहले ChatGPT ऐप का लेटेस्ट वर्जन App Store या फिर Google Play Store के जरिए डाउनलोड कर लें। news और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज

2. इसके बाद आपके सामने नई स्क्रीन ओपन हो जाएगी, जिसमें आपको Continue पर क्लिक करना है।

3. अब आपके सामने कई वॉइस का ऑप्शन दिखेगा, आप अपनी पसंदीदा वॉइस को सिलेक्ट कर सकते हैं।

4. वॉइस चुनने के बाद अब आप ChatGPT से बोलकर बातचीत शुरू कर सकते हैं।

5. Advanced Voice mode इस्तेमाल करने के लिए मैसेज बॉक्स के बगल में Advanced Voice का बटन दिखेगा। इस पर टैप करके आप अपने सवालों को बोलकर पूछ सकेंगे।