Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 06, 2026, 01:38 PM (IST)
CES 2026: Dell Technologies ने Consumer Electronics Show (CES) के दौरान कंज्यूमर और गेमिंग पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करने का ऐलान किया है। कंपनी ने CES के दौरान XPS लाइनअप की दोबारा एंट्री है, जिसमें XPS 14 और XPS 16 मॉडल्स शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी ने Alienware पोर्टफोलियो को भी गेमर्स के लिए अपडेट किया गया है, जिसमें टॉप-लेवल गेमिंग लैपटॉप व CPSs शामिल है। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: CES 2026 में Asus का जलवा, नए ROG Zephyrus Laptop और ROG G1000 गेमिंग डेस्कटॉप हुए लॉन्च
Dell ने XPS ब्रांड की दोबारा से एंट्री की है, जिसके तहत CES के दौरान नए XPS 14 और XPS 16 लैपटॉप को पेश किया गया है। नए लाइनअप को लेकर कहा जा रहा है कि यह प्रीमियम मटीरियल, पोर्टेबिल्टी व लंबी चलने वाली बैटरी जैसे फीचर्स प्रोवाइड करेंगे। इन लैपटॉप में CNC-machined aluminium chassis दिए गए हैं। साथ ही कंपनी ने इनमें XPS लोगो को भी जगह दी है। इसके अलावा, XPS लैपटॉप कंपनी के अब-तक के सबसे पतले लैपटॉप होने वाले हैं, जिनका साइज 14.6mm होने वाला है। और पढें: CES 2026 में AMD का बड़ा ऐलान, AI और गेमिंग के लिए नए सुपरफास्ट प्रोसेसर किए पेश
अन्य फीचर्स की बात करें, तो Dell XPS 14 और XPS 16 में कंपनी ने 2K LCD OLED स्क्रीन दी है। इसके अलावा, यह ब्रांड-न्यू Intel Core Ultra Series 3 प्रोसेसर से लैस हैं। कंपनी ने प्रोसेसर के साथ Intel Arc graphics दिया है। कंपनी का दावा है कि यह पिछले जनरेशन की तुलना में बेहतर AI व ग्राफिक्स परफॉर्मेंस प्रोवाइड करेंगे, जिसके साथ आपको Copilot+ PC फीचर्स का भी एक्सेस मिलने वाला है। और पढें: CES 2026: JBL ने लॉन्च किए Sense Pro और Sense Lite Earphones, जानें कीमत और फीचर्स
लंबे गेमिंग सेशन के दौरान लैपटॉप को गर्म होने से रोकने के लिए कंपनी ने XPS लैपटॉप्स में धाकड़ थर्मल सिस्टम दिया है, जिसमें बड़े व पतले फैन्स मौजूद हैं। इसके अलावा, बैटरी लाइफ भी पहले से बेहतर हुई है। कहा जा रहा है कि यह लाइनअप सिंगल चार्ज पर 27 घंटे तक की Netflix स्ट्रीमिंग प्रोवाइड करता है।
XPS लाइनअप के अलावा, Alienware लैपटॉप्स को भी एक्सपेंड किया गया है, जिसमें कई एंट्री-लेवल गेमिंग लैपटॉप शामिल है। इसमें Alienware 16X Aurora, Alienware 16 Area-51, और Alienware 18-Area 51 मॉडल्स शामिल हैं। इनमें कंपनी ने नया Intel Core Ultra 200HX प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 50 Series GPUs दिया है। साथ ही कंपनी ने Alienware 16 Area-51 और Alienware 16X Aurora में एंटी-ग्लेयर OLED स्क्रीन दी है। ये स्क्रीन HDR TrueBlack 500 सर्टिफाइड हैं। साथ ही इनमें 620 Nits HDR ब्राइटनेस मिलती है।