Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 03, 2025, 11:50 AM (IST)
भारतीय सरकार ने डिजिटल मोबिलिटी क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है और एक नई टैक्सी ऐप Bharat Taxi लॉन्च कर दी है। यह ऐप Ola, Uber और Rapido जैसे प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले यात्रियों और ड्राइवर्स दोनों के लिए बेहतर ऑप्शन पेश करेगी। Bharat Taxi को Sahakar Taxi Cooperative Ltd के तहत बनाया गया है, जो एक बहु-राज्यीय सहकारी संस्था है। इसका मकसद ड्राइवर्स को उनकी कमाई और काम करने की शर्तों में अधिक नियंत्रण देना है। साथ ही यात्रियों को भरोसेमंद और सुरक्षित यात्रा का एक्सपीरियंस देना है। और पढें: Uber ने लॉन्च किया ‘Simple Mode’ फीचर, इन लोगों को होगा फायदा, ऐसे करें एक्टिवेट
इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें कोई कमीशन नहीं है। यानी ड्राइवर अपनी कमाई पूरी रख सकते हैं। बाकी ऐप्स में हर सवारी से कुछ प्रतिशत कट जाता है, लेकिन Bharat Taxi में ऐसा नहीं होगा। इससे ड्राइवरों को ज्यादा पैसा मिलेगा और जो बचत होगी, वो ऐप की संस्था के सदस्यों में बांटी जाएगी। ऐप में सरल बुकिंग, अलग-अलग भाषाओं का सपोर्ट, सवारी का रियल-टाइम ट्रैकिंग और 24/7 ग्राहक सेवा जैसी सुविधाएं भी हैं। यात्रियों की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है। इसलिए ये ऐप ड्राइवर और यात्री दोनों के लिए भरोसेमंद है। और पढें: भारत में Uber जल्द लाने वाला है ये कमाल का फीचर, इस लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
Bharat Taxi की एक और बड़ी खासियत है फिक्स्ड फेयर सिस्टम। इसका मतलब है कि भीड़, त्योहारी सीजन या खराब मौसम में भी किराया एक जैसा ही रहेगा। चाहे रोज की यात्रा हो या कभी-कभार की, यह सिस्टम यात्रियों के लिए सरल, सुरक्षित और आसान ऑप्शन बनाता है। और पढें: सरकार का बड़ा कदम, OLA-UBER को टक्कर देने आ रही है ‘Bharat Taxi’, किराया भी होगा कम
Bharat Taxi सहकारी मॉडल पर चलता है, यानी ड्राइवर भी ऐप के प्रबंधन और फैसलों में शामिल हो सकते हैं। यह सुविधा आमतौर पर निजी कंपनियों में नहीं मिलती। सरकार चाहती है कि डिजिटल ऐप्स साफ, भरोसेमंद और सभी के लिए सही हों, अगर Bharat Taxi ठीक से लॉन्च और बढ़ाया गया, तो यह भारत की टैक्सी और राइडिंग सेवा में बड़ा बदलाव ला सकता है। इसकी सफलता ड्राइवर्स को सही तरीके से जोड़ने, अच्छी सेवा देने और मार्केट में मुकाबला संभालने पर निर्भर करेगी।