Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 14, 2025, 04:43 PM (IST)
iphone
और पढें: iPhone 17 हुआ 4500 रुपये का सस्ता, New Year सेल से पहले मिल रही धमाकेदार डील, बिल्कुल न करें मिस
अगर आप नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो कुछ महीने इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। Apple हर साल सितंबर में अपना नया iPhone लॉन्च करता है और इस साल भी iPhone 17 सीरीज आने वाली है। ऐसे में जुलाई से सितंबर की शुरुआत तक का समय iPhone खरीदने के लिए सबसे खराब माना जाता है। चाहे आप नया iPhone 15 या 16 खरीदने का सोच रहे हों या किसी पुराने iPhone 14 के इस्तेमाल किए गए मॉडल पर छूट मिल रही हो, फिर भी अभी खरीदना समझदारी नहीं है। क्योंकि जैसे ही नया iPhone आएगा, पुराने मॉडल्स की कीमतें अपने आप गिर जाएंगी और बेहतर डील्स सामने आएंगी। और पढें: iPhone 17 Pro जैसे डिजाइन वाला सस्ता फोन जल्द मारेगा एंट्री! डिजाइन उड़ा देगा होश
हर साल सितंबर से दिसंबर के बीच का समय iPhone खरीदने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। उस समय न सिर्फ नए मॉडल आते हैं, बल्कि पुराने मॉडल्स पर भी अच्छी छूट मिलती है, खासकर फेस्टिव सीजन के दौरान जैसे कि दीपावली। यह वह समय होता है जब आपको अपने मनपसंद कलर और स्टोरेज ऑप्शन आसानी से मिल जाता हैं। Apple की प्राइसिंग पॉलिसी भले ही ज्यादा न बदले, लेकिन मार्केट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इस दौरान शानदार ऑफर्स मिलते हैं। अगर आप स्मार्टफोन के लेटेस्ट फीचर में दिलचस्पी नहीं रखते, फिर भी आपको iPhone खरीदने से पहले बैटरी लाइफ और सॉफ्टवेयर सपोर्ट जैसी बेसिक चीजों पर ध्यान देना चाहिए।
iPhone 17 सीरीज इस बार चार नए मॉडल्स में आने वाली है दो बेस मॉडल और दो प्रीमियम Pro मॉडल्स। रिपोर्ट्स के अनुसार, नए iPhones में पहले से छोटा Dynamic Island इंटरफेस देखने को मिलेगा। iPhone 17 Pro और Pro Max को एक बड़ा डिजाइन बदलाव मिल सकता है। इन हाई-एंड मॉडल्स में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा एलुमिनियम कैमरा बार, जो पिछले स्क्वायर बंप डिजाइन की जगह लेगा। हालांकि यह नया कैमरा डिजाइन केवल Pro मॉडल्स में ही मिलेगा, स्टैंडर्ड iPhone 17 मॉडल्स में नहीं।
सभी iPhone 17 मॉडल्स में एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले मिलेगा जो स्क्रैच रेजिस्टेंस को बेहतर बनाएगा। पहली बार बेस iPhone मॉडल्स में भी 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा, जो पहले सिर्फ Pro मॉडल्स में होता था। iPhone 17 Pro और Pro Max में 48 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इन सभी फोनों में नया A19 चिपसेट और iOS 26 मिलेगा, जिसमें “Liquid Glass” नाम का नया डिजाइन इंटरफेस होगा। iPhone 17 Pro Max में बड़ी बैटरी आने की उम्मीद है और iPhone 17 Plus मॉडल पतला डिजाइन और नई स्क्रीन डाइमेंशन के साथ आ सकता है। सभी मॉडल्स में फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का होगा, जो सेल्फी लवर्स के लिए शानदार खबर है। इसलिए थोड़ा इंतजार करें। सितंबर में नई iPhone 17 सीरीज आने के बाद न सिर्फ नई टेक्नोलॉजी मिलेगी, बल्कि पुराने iPhones पर भी जबरदस्त छूट का फायदा उठाया जा सकता है।