
Asus ने भारतीय बाजार में Asus Zenbook S 14 और ExpertBook P5405 लैपटॉप को लॉन्च किया है। इन दोनों में बड़ी स्क्रीन, दमदार प्रोसेसर के साथ AI फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, ASUS NUC 14 Pro डेस्कटॉप से भी पर्दा उठाया गया है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से लैस Copilot+ का सपोर्ट मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक ब्रांड आसुस ने इन सभी डिवाइस को IFA इवेंट में लॉन्च किया था।
आसुस के इस लैपटॉप का डिजाइन कॉम्पेक्ट है। इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। इसकी थिकनेस 1.1cm और वजन केवल 1.2 किलोग्राम है। इसमें 14 इंच का 3K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो टच सपोर्ट करता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस लैपटॉप में फास्ट प्रोसेसिंग के लिए Intel का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है। इसमें Neural Processing Unit यानी NPU भी मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 1,42,990 रुपये है। हालांकि, अभी तक सेल डेट अनाउंस नहीं की गई है।
ExpertBook P5405 लैपटॉप को खासतौर पर बिजनेस यूजर्स के लिए तैयार किया गया है। इसमें AI ट्रांसक्रिप्शन, ट्रांसलेशन और सब-टाइटल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 47 NPU का सपोर्ट मिलता है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 28 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम और 20 घंटे का ऑफिस वर्क टाइम देती है। इसकी कीमत का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके प्राइस अनाउंस नवंबर में किया जा सकता है।
आसुस का यह प्रोडक्ट मिनी पीसी है, जिसका इस्तेमाल ऑफिस और पर्सनल वर्क के लिए किया जा सकता है। इसमें 115 टोटल प्लेटफॉर्म TOPS और एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर जैसे फिंगरप्रिंट सेंसर आदि दिए गए हैं। इसके अलावा, डिवाइस में बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन मिलते हैं, जिनके जरिए इसे अपनी आवाज से कंट्रोल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से आसुस के डिवाइस में वाई-फाई, ब्लूटूथ, थंडरबोल्ट, एचडीएमआई, यूएसबी जेन 1 और ऑडियो जैक दिया गया है। इसकी कीमत का भी ऐलान नहीं किया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language