
ASUS Zenbook A14 और Vivobook 16 की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। ये कंपनी के लेटेस्ट लैपटॉप मॉडल्स हैं। फीचर्स की बात करे तो Asus Zenbook A14 UX3407QA को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon X चिप के साथ पेश किया है। वहीं, Asus Zenbook A14 UX3407RA को Qualcomm Snapdragon X Elite प्रोसेसर के साथ पेश किया है। ये 14 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाले सबसे पतले Copilot+ लैपटॉप मॉडल्स हैं।
कंपनी ने Asus Zenbook A14 को 99,990 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। वहीं, दूसरी ओर Vivobook 16 की कीमत 65,990 रुपये से शुरू होती है। जैसे कि हमने बताया दोनों ही मॉडल्स की प्री-बुकिंग भारत में आज से शुरू हो गई है।
Your upgrade to the future starts now. 🚀
Pre-book the ASUS Zenbook A14 today! #ASUSINDIA #AIPC #Snapdragon #SnapdragonX #NextLevelAIPC pic.twitter.com/63ZCgMIShv
— ASUS India (@ASUSIndia) February 24, 2025
ग्राहक इन लैपटॉप को ASUS वेबसाइट, Amazon, Flipkart, Croma, Reliance Digital व Vijay Sales के द्वारा प्री-बुक कर सकेंगे। इसकी प्रीबुकिंग आज 24 फरवरी से शुरू होगई है, जो कि 9 मार्च तक जारी रहेगी।
Your upgrade to the future starts now. 🚀
Pre-book the ASUS Zenbook A14 today! #ASUSINDIA #AIPC #Snapdragon #SnapdragonX #NextLevelAIPC pic.twitter.com/63ZCgMIShv
— ASUS India (@ASUSIndia) February 24, 2025
प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को कई एक्स्ट्रा बेनेफिट्स मिलेंगे। Vivobook 16 के साथ कंपनी 2 साल की वॉरंटी एक्सटेंशन, 3 साल तक का लोकल एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन और ASUS Marshmallow कीबोर्ड व माउस का सेट मिलेगा। यह 11,197 रुपये के बेनेफिट्स महज 1 रुपये पर उपलब्ध होंगे। Zenbook A14 वाले मॉडल के साथ ब्रांडेड ईयरबड्स, 2 साल तक की एक्सटेंडेड वॉरंटी, 3 साल तक लोकल एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन मिलेगा। यह बेनेफिट्स 15,998 रुपये के हैं।
फीचर्स की बात करें, तो ये लैपटॉप्स 14 इंच व 16 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा, ये लैपटॉप Snapdragon X चिप और Snapdragon X Elite प्रोसेसर से लैस है। इसका वजन 0.98KG होगा। वहीं, 1.34cm पतला होगा। सिंगल चार्ज पर यह लैपटॉप 32 घंटे तक की यूसेज देगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language