
Asus Vivobook S16 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट एडिशन है। फीचर्स की बात करें, तो इस लैपटॉप में 16 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह लैपटॉप Snapdragon X प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह लैपटॉप Windows 11 Home के साथ आता है। इसमें 16GB RAM व 512GB की स्टोरेज मिलती है। इसमें डेडिकेटेड Copilot की भी दी गई है। इसकी बैटरी 70 Whr की है, जिसके साथ 65W अडैप्टर मिलता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Asus Vivobook S16 को 98,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। हालांकि, स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत इस लैपटॉप को आप 67,990 रुपये में खरीद सकेंगे। इसकी सेल कंपनी की साइट और Flipkart पर उपलब्ध होगी। इस लैपटॉप में कंपनी ने दो BFF Peachy और Salvia Green कलर ऑप्शन पेश किए हैं।
फीचर्स पर नजर डालें, तो Asus Vivobook S16 में 16 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन FHD+ है। साथ ही रिफ्रेश रेट 60Hz का । इसके अलावा, लैपटॉप Snapdragon X प्रोसेसर से लैस है। इसमें आपको Copilot डेडिकेटड की भी मिलेगी, जिसके जरिए आप इंस्टेंट AI को एक्सेस कर सकेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें FHD IR कैमरा दिया गया है, जिसके साथ प्राइवेसी शटर भी मिलता है। इसके अलावा, इसमें 2 बिल्ट-इन स्पीकर्स और Smart Amplifier टेक्नोलॉजी मिलती है। माइक्रोफोन में ASUS AI Noise-Canceling टेक्नोलॉजी भी मौजूद है। इसकी बैटरी 70whr है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग मिलती है।
1. Asus Vivobook S16 की कीमत क्या है
कंपनी ने असुस वीवोबुक एस16 को 98,990 MRP के साथ पेश किया है, जिसे लॉन्च ऑफर के तहत 67,990 रुपये में खरीद सकेंगे।
2. असुस वीवोबुक एस16 में कौन-सी चिप है?
असुस वीवोबुक एस16 में Snapdragon X चिप मिलती है। साथ ही इसमें Copilot के साथ एआई फीचर्स का एक्सेस भी दिया है।
3. असुस वीवोबुक एस16 की स्क्रीन कितनी है?
असुस वीवोबुक एस16 में 16 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language