comscore

ASUS Vivobook S15 पहला Copilot+ PC भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ASUS Vivobook S15 भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का पहला Copilot+ PC है, जो कि Qualcomm Snapdragon X Elite चिपसेट से लैस है। यहां जानें इसकी कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 09, 2024, 05:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ASUS Vivobook S15 भारत में हुआ लॉन्च
  • Qualcomm Snapdragon X Elite चिपसेट से लैस है
  • Flipkart पर होगी सेल
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ASUS Vivobook S15 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का पहला Copilot+ PC है, जिसे भारत में पेश कर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस लैपटॉप में 15 इंच स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह लैपटॉप Qualcomm Snapdragon X Elite चिपसेट से लैस है, जिसमें 16GB LPDDR5X RAM व 1TB NVMe SSD स्टोरेज मिलती है। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के लिए इस लैपटॉप में 1080p वेबकैम दिया गया है। लैपटॉप में 3-cell 70Whr Li-ion की बैटरी दी गई है, जिसमें 90W अडैप्टर दिया गया है। आइए जानते हैं इस लैपटॉप की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally की सेल हुई लाइव, जानिए कीमत और फीचर्स

Asus Vivobook S15 OLED Copilot+ Price in India news और पढें: Asus Vivobook S16 लैपटॉप Snapdragon X प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत

कीमत की बात करें, तो Asus Vivobook S 15 OLED (S5507) को 1,24,990 रुपये की कीमत में पेश किया है। यह दाम लैपटॉप के 16GB RAM व 1TB स्टोरेज वेरिएंट की है। इस लैपटॉप में सिंगल कूल सिल्वर कलर ऑप्शन मिलता है। इसकी सेल Flipkart पर शुरू होगी। news और पढें: Asus Vivobook S14 (2025) और Vivobook 14 (2025) भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Asus Vivobook S 15 OLED  Copilot+ Specifications

– 15 इंच का OLED डिस्प्ले

– Qualcomm Snapdragon X Elite चिपसेट

– 16GB RAM और 1TB NVMe SSD स्टोरेज

– इन-बिल्ट स्पीकर

– 70Whr Li-ion बैटरी

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Asus Vivobook S 15 OLED में 15 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2,880 x 1,620 पिक्सल है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, इसमें 600 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, Qualcomm Snapdragon X Elite चिपसेट से लैस है। इसके साथ इसमें Qualcomm AI Engine, Adreno GPU and a Qualcomm Hexagon neural processing unit (NPU) दी गई है। इसमें आपको 16GB RAM और 1TB NVMe SSD स्टोरेज मिलेगी। लैपटॉप कीबोर्ड में Copilot की भी दी गई है। ऑडियो के लिए लैपटॉप में इन-बिल्ट स्पीकर्स दिए गए हैं, जो कि Harman Kardo ट्यून है।

Asus Vivobook S 15 OLED में 3-cell 70Whr Li-ion बैटरी दी गई है, जो कि 90W अडैप्टर के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में ब्लूटूथ 5.4 और वाई-फाई 7 सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें USB 3.2 Gen 1 Type-A पोर्ट, 2 USB 4.0 Type-C पोर्ट, 1 HDMI 2.1 और 3.5mm हेडफोन जैक दिय गया है। लैपटॉप की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड रीडर दिया गया है। लैपटॉप का डायमेंशन 352.6x227x15.9mm और भार 1.42KG है।