comscore
09 Nov, 2023 | Thursday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Asus Chromebook CX1400 और CX1500 भारत में लॉन्च, ऑफर के साथ कम कीमत में खरीदने का मौका

Asus के दो नए Chromebook भारत में लॉन्च हुए हैं। इन्हें लॉन्च प्राइज के तहत कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। नए लैपटॉप में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

Edited By: Mona Dixit

Published: Sep 01, 2023, 01:37 PM IST

Asus Chromebook
Asus Chromebook

Story Highlights

  • Asus की नई Chromebooks में 8GB तक RAM मिल रही है।
  • इनमें 128GB तक स्टोरेज के साथ लाया गया है।
  • Asus के नए लैपटॉप ChromeOS पर रन करते हैं।

Asus ने दो नए लैपटॉप Chromebook CX1400 और CX1500 भारत में लॉन्च कर दिए हैं। दोनों लैपटॉप्स में फास्ट Intel प्रोसेसर मिल रहा है। इसके अलावा, लैपटॉप्स 8GB तक RAM और 12GB तक स्टोरेज से लैस हैं। कंपनी ने इन्हें 19 हजार रुपये से भी कम में लॉन्च ऑफर के तहत पेश किया है। लैपटॉप में Chrome OS के साथ-साथ बड़ा डिस्प्ले और कई घंटों तक चलने वाली बैटरी दी गई है। इनकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Asus Chromebook CX1400 के स्पेसिफिकेशन

इस लैपटॉप में ChromeOS और Intel Celeron N4500 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें Intel UHD ग्राफिक्स, 8GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

Asus Chromebook CX1400 को दो मॉडल में लाया है। इसके एक मॉडल में 14 इंच का एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1920×1080, आस्पेक्ट रेशियो 16:09 और रिफ्रेश रेट 60Hz है।

वहीं, दूसरा मॉडल 14 इंच के टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट भी 60Hz है। इन दोनों मॉडल्स में तीन-तीन सेल वाली 50Wh की बैटरी मिलती है। CX1400CKA मॉडल नंबर वाले लैपटॉप का वजन 1.47 किलोग्राम है। वहीं, CX1400FKA का वजन 1.63 किलोग्राम है।

Asus CX1500 के फीचर्स

Chromebook CX1500 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 15.6 इंच का एंटी-ग्लेयर फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1920 X 1080, रिफ्रेश रेट 60Hz और आस्पेक्ट रेशियो 16:09 है।

इसमें 720p HD कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप माइक्रो एसडी कार्ड, 3.5mm के ऑडियो जैक और 2 USB 3.2 Gen 1 Type-C, 2 USB 3.2 Gen 1 Type-A पोर्ट से लैस है। इसमें दो सेल वाली 42Wh की बैटरी दी गई है। लैपटॉप का वजन 1.80 किलोग्राम है। इसमें भी 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज मिलता है।

लैपटॉप में बिल्ट-इन माइक्रोफोन, बिल्ट-इन स्टीरियो 2W स्पीकर्स और गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा भी लैपटॉप कई शानदार फीचर्स के साथ आता है।

कितनी है कीमत?

Asus Chromebook CX1400 और CX1500 की शुरुआती कीमत 21,990 रुपये है। हालांकि, कुछ समय के लिए कंपनी ने लैपटॉप्स को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 18,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च ऑफर के तहत पेश किया है। लैपटॉप्स आज यानी 1 सितंबर से ही Flikart पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

Asus

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language