Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 19, 2025, 10:20 AM (IST)
Apple ने भारत में नए AppleCare+ कवरेज प्लान का विस्तार किया है। इस एक्सपेंडेड कवरेज के तहत मंथली और एनुअल प्लान्स अपडेट किए गए हैं। इनमें यूजर्स को पहले के मुकाबले अब अधिक समय के लिए थेफ्ट और लॉस का कवरेज मिलेगा। साथ ही, बैटरी रिप्लेसमेंट व प्रायोरिटी सपोर्ट भी दिया जाएगा। इन प्लान के जरिए भारतीय iPhone यूजर्स अपने डिवाइस को किफायती एवं सस्ते दाम में सिक्योर कर पाएंगे। इसके लिए अब ज्यादा रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे। और पढें: Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch Series 11 के लिए 3D Printed Titanium केस लॉन्च, जानें खूबियां
याद दिला दें कि iPhone को खरीदने पर एक साल की वारंटी और 90 दिन का टेक्निकल सपोर्ट मिलता है। इस कवरेज को एक्सपेंड किया गया है। अब ग्राहकों को एप्पल केयर प्लस सब्सक्रिप्शन लेने पर 2 साल की वारंटी और एक्सीडेंटल डैमेज का प्रोटेक्शन मिलेगा। और पढें: 48MP कैमरा, 128GB स्टोरेज और iOS 26 वाले iPhone 16 पर 4000 रुपये का Discount, Amazon की सुपर डील
कंपनी के मुताबिक, अब फोन के बैक ग्लास को रिपेयर कराने के लिए 2500 रुपये का सर्विस चार्ज देना होगा, जबकि डिवाइस के अन्य पार्ट डैमेज होने पर 8,900 रुपये तक खर्च आएगा। इसके मंथली प्लान की शुरुआती कीमत 799 रुपये है।
थेफ्ट और लॉस कवरेज पर आएं, तो इस प्लान को भी अपडेट किया गया है। अब आईफोन यूजर्स को हर साल डिवाइस पर थेफ्ट और लॉस कवरेज मिलेगा। इसका मतलब है कि फोन चोरी होने पर आपको नया डिवाइस मिलेगा।
अमेरिकन टेक कंपनी एप्पल ने थेफ्ट एंड लॉस के अलावा अनलिमिटेड एक्सीडेंटल डैमेज रिपेयर को भी सब्सक्रिप्शन प्लान में जोड़ा है। इसमें लिक्विड और बैटरी रिप्लेसमेंट कवर मिलता है, वो भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के।
आपको बता दें कि एप्पल (Apple) केयर प्लस कवरेज प्लान को आईफोन या फिर अन्य डिवाइस की खरीद के साथ ऑफिशियल व रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। अच्छी बात यह है कि इस प्रोटेक्शन कवरेज प्लान को सालाना और प्रति माह के हिसाब से लिया जा सकता है।