
Apple WWDC 2025: एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (Worldwide Developers Conference 2025) की शुरुआज आज सोमवार 9 दिसंबर से हो चुकी है, जो कि 13 जून तक चलने वाला है। आज इवेंट का पहला दिन है। पहले दिन Apple कंपनी ने अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर iOS 26 का ऐलान कर दिया है। जी हां, इस साल माना जा रहा था कि कंपनी iOS 19 लॉन्च करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं कंपनी ने इस साल iOS 19 की जगह सीधे iOS 26 से पर्दा उठा दिया है। कंपनी के iPhone का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन में काफी कुछ नया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
इवेंट की शुरुआत नए Liquid Glass डिजाइन के साथ हुई। Apple ने नया ‘लिक्विड ग्लास’ डिजाइन पेश किया है। यह ग्लास सरफेस के समान इंटरफेस होगा, जोकि आपको सभी Apple डिवाइस में मिलेगा। इसमें फोन के फंक्शन ट्रांसपेरेंट बबल के तौर पर देखने को मिलेंग। लॉक स्क्रीन से लेकर कंट्रोल सेंटर तक सभी में आपको नया क्लियर लुक मिलने वाला है।
App Icons को लिक्विड ग्लास में बदला गया है, जो कि क्लियर लुक प्रोवाइड करेगा। नए लॉक स्क्रीन में टाइम और डेट फोन के वॉलपेपर के हिसाब से अपने आप एडजस्ट होगा। फोटो के वॉलपेपर में 3D टच मिलेगा। म्यूजिक एल्बम में भी अनोखा ग्लास डिजाइन देखने को मिलने वाला है।
iOS 26 के साथ नया कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा। फोन में स्वाइप-अप करके आप सभी कैमरा मोड्स को एक्सेस कर सकेंगे।
iOS 26 के साथ नया Carplay इंटरफेस मिलेगा। यूजर्स को कनेक्टेड रखने के लिए नए फीचर्स को जोड़ा गया है। Carplay में विजिट को भी एड किया गया है।
iOS 26 के साथ नया यूनिफाइड डिजाइन लेआउट मिलता है। स्पैम कॉल अपने आप साइलेंट हो जाती है। Hold Assist फोन होल्ड होने पर एक अलग नोटिफिकेशन फोन की स्क्रीन पर दिखेगा, जिसके जरिए आप फोन कान पर लगाए रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मैसेज के लिए iOS 26 में नया बैकग्राउंड्स पेश किए गए हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से मैसेज का बैकग्राउंट बदल सकते हैं। इसके अलावा, मैसेज में Poll क्रिएट करने की सुविधा मिलने वाली है। Apple Cash भी मैसेज में आ चुका है। स्क्रीनिंग टूल के तहत स्पैम मैसेज को भी फिल्टर किया जाएगा।
आप अलग-अलग इमोजी को मिलाकर नए इमोजी बना सकते हैं। आप टेक्स्ट के जरिए भी इमोजी को क्रिएट कर सकते हैं।
Live ट्रांसलेशन फीचर के जरिए आप विदेशी भाषा को रियल टाइम ट्रांसलेशन कर सकेंगे। यह फीचर मैसेज, फेस टाइम व फोन कॉल पर काम करेगा। फेस टाइम और कॉल के दौरान स्क्रीन पर रियल-टाइम ट्रांसलेशन देखा जा सकेगा।
एप्पल म्यूजिक में लिरिक्स ट्रांसलेशन को पेश किया गया है। साथ ही लिरिक्स परनशिएशन मिलेगा। ऑटोमिक्स भी एप्पल म्यूजिक में एड किया गया है। Music Pin के जरिए आप अपने फेवरेट म्यूजिक को पिन कर सकेंगे।
iOS 26 के साथ एप्पल मैप आपके रूटिन के हिसाब से एडजस्ट होगा। यदि आपका रूटिन थोड़ा बदलता है, जो वो अपडेट होगा। Visited Places के तहत यदि आप कहीं गए हैं, तो अगली बार उस जगह की लोकेशन मैप पर आसानी से मिल जाएगी।
एप्पल वॉलेट में आप कार की, आईडी कार्ड, यूएस के लिए डिजिटल आईडी को पेश किया गया है। आप एप्पल वॉलेट के तगत बॉर्डिंग पास को भी कैरी कर सकते हैं।
Games App पेश की गई है। इस ऐप में लेटेस्ट गेम व अपडेट्स की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, लाइब्रेरी के जरिए आप डाउनलोड गेम्स की लिस्ट देख सकेंगे। Play Together के जरिए आप देख सकेंगे कि आपके दोस्त कौन-कौन से गेम खेल रहे हैं।
Visual Intelligence के जरिए आप विजुअल के जरिए उससे जुड़ी जानकारी पा सकेंगे। यह सभी ऐप्स के साथ काम करता है। यदि आपको सोशल मीडिया पर कोई फैशन या खाना पसंद आता है, तो आप स्क्रीनशॉट लेकर बॉटम में मौजूद ChatGPT ऑप्शन का इस्तेमाल करके उससे जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप किसी डेट का स्क्रीनशॉट लेकर उसे कैलेंडर में भी एड कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language