08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple WWDC 2023 की आ गई डेट, iOS17 समेत पेश होंगे कई प्रोडक्ट्स

Apple का सालाना डेवलपर्स कांफ्रेंस (WWDC) 2023 इस साल 5 जून को आयोजित किया जाएगा। एप्पल इस इवेंट में नेक्स्ट जेनरेशन iOS, iPadOS, macOS, WatchOS और tvOS को पेश करेगा। इसके अलावा अन्य प्रोडक्ट्स भी पेश किए जा सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Mar 30, 2023, 01:01 PM IST

Apple-WWDC-2023

Story Highlights

  • Apple ने WWDC 2023 की डेट अनाउंस की है।
  • एप्पल का यह सालाना डेवलपर्स कांफ्रेंस 5 जून को आयोजित किया जाएगा।
  • इसमें नेक्स्ट जनेरेशन iOS, iPadOS, macOS आदि लॉन्च किए जाएंगे।

Apple WWDC 2023 की डेट आ गई है। एप्पल का यह सालाना डेवलपर्स कांफ्रेंस 5 जून को शुरू होगी। एप्पल इस डेवलपर्स कांफ्रेंस में iOS, iPadOS, macOS, watchOS और tvOS की अगली जेनरेशन को पेश करेगा। पिछले साल एप्पल ने 6 जून को WWDC (World Wide Developers Conference) का आयोजन किया था। इस साल WWDC में टेक्नोलॉजी कंपनी अपने डिवाइसे के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ नेक्स्ट जेनरेशन AR/VR हेडसेट Reality Pro भी पेश कर सकता है।

WWDC 2023

Apple का यह डेवलपर्स कांफ्रेंस 5 जून से 9 जून 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा। इस साल भी एप्पल का यह इवेंट ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। हालांकि, स्टूडेंट्स को ओपनिंग डे यानी 5 जून को इसमें स्पेशल अपीयरेंस करने का मौका मिलेगा। एप्पल पार्क में आयोजित होने वाले इस डेवलपर्स कांफ्रेंस में डेवलपर्स और स्टूडेंट्स फ्री में भाग ले सकते हैं। एप्पल ने अपनी रिलीज में बताया कि इस इवेंट में नेक्स्टे जेनरेशन iOS, iPadOS, macOS, watchOS और tvOS पेश किए जाएंगे। इस इवेंट में भाग लेने वाले डेवलपर्स एप्पल इंजीनियर्स से भी मिल सकेंगे।

एप्पल के वाइस प्रेसिडेंट सुजान प्रेसकॉट (Susan Prescott) ने कहा, ‘WWDC एप्पल के लिए खास है क्योंकि इस इवेंट के जरिए हम दुनियाभर के डेवलपर्स के साथ कनेक्ट हो पाते हैं। इस साल आयोजित होने वाला डेवलपर्स कांफ्रेंस हमारा सबसे बड़ा और एक्साइटिंग होगा। हमें आप सभी डेवलपर्स का इस इवेंट में इंतजार है।’

TRENDING NOW

iOS 17 में जुड़ेंगे नए फीचर्स

पिछले दिनों आई ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के अपकमिंग iOS 17 में पिछले वर्जन के मुकाबले कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। इसमें पिछले वर्जन की दिक्कतों को दूर करने के साथ-साथ ये नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। iOS 17 में स्मार्टफोन के ओवरऑल परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने के साथ-साथ CarPlay एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जाएगा। यही नहीं, iPhone में एप्पल के वॉइस असिस्टेंट Siri को भी अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही, साइड लोडिंग ऐप्स और अल्टर्नेटिव ऐप स्टोर का सपोर्ट भी मिलेगा। वहीं, एप्पल नेक्स्ट जेनरेशन डिवाइसेज को देखते हुए इसमें रियलिटी हेडसेट सपोर्ट समेत कई स्मार्ट फीचर जोड़ने वाला है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language