comscore

Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch Series 11 के लिए 3D Printed Titanium केस लॉन्च, जानें खूबियां

Apple ने बड़ा कदम उठाते हुए Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch Series 11 के लिए 3D Printed Titanium केस पेश किए हैं। एप्पल का यह कदम सिर्फ टेक्नोलॉजी ही नहीं बल्कि पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद साबित होने वाला है।

Published By: Manisha | Published: Nov 18, 2025, 08:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने बड़ा कदम उठाते हुए Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch Series 11 के लिए 3D Printed Titanium केस पेश किए हैं। कंपनी का दावा है कि वॉच के कवर में 100 प्रतिशत रिसाइकिल एरोस्पेस टाइटेनियम पाउडर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी इसके साथ सिर्फ टेक्नोलॉजी में ही नहीं बल्कि पर्यावरण को बचाने में भी एक कदम आगे बढ़ा रही है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Apple Watch Series 9 से लेकर Ultra 3 तक में मिलेगा 'Hypertension' फीचर, हाई ब्लड प्रेशर होने पर करेगा अलर्ट

Apple कंपनी ने आज मंगलवार को Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch Series 11 के लिए पेश किए 3D Printed Titanium केस का ऐलान किया है। Apple Watch Ultra 3 कंपनी की लेटेस्ट फ्लैगशिप एप्पल वॉच है। पहली बार कंपनी ने Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch Series 11 कवर के लिए 3D-printing टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। news और पढें: Apple Watch Series 11, Ultra 3, SE Launched: जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

क्या है 3D Printed Titanium टेक्नोलॉजी?

आमतौर पर टाइटैनियम ब्लॉक को काटकर केस बनाया जाता है, लेकिन 3D Printed Titanium टेक्नोलॉजी में टाइटैनियम पाउडर को लेजर की मदद से लेयर-बाय-लेयर लगाकर केस बनाया जाता है। 1 केस को बनाने के लिए 900 से ज्यादा बाद लेयर लगाई जाती है। इस तरह की टेक्नोलॉजी में मटीरियल की खपत भी कम होती है और यहा पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद रहता है। कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी में मटीरियल की खपत पुराने तरीके की तुलना में 50 प्रतिशत कम होती है। news और पढें: iPhone 17 लॉन्च से पहले Apple Store अचानक हुआ डाउन, जानिए क्या है कारण

टाइटैनियम पाउडर की बात करें, तो यह 50 माइक्रोन बारिक होता है। साधारण शब्दों में कहें, तो यह रेत की तरह महीन होता है। प्रिंटिंग का काम खत्म होने के बाद एक्स्ट्रा पाउडर को हटाकर पॉलिश किया जाता है, ताकी केस परफेक्ट बने।