Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 18, 2025, 08:29 PM (IST)
Apple ने बड़ा कदम उठाते हुए Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch Series 11 के लिए 3D Printed Titanium केस पेश किए हैं। कंपनी का दावा है कि वॉच के कवर में 100 प्रतिशत रिसाइकिल एरोस्पेस टाइटेनियम पाउडर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी इसके साथ सिर्फ टेक्नोलॉजी में ही नहीं बल्कि पर्यावरण को बचाने में भी एक कदम आगे बढ़ा रही है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Year Ender 2025: Apple से लेकर Samsung तक साल 2025 में लॉन्च हुई हैं ये Top 5 प्रीमियम SmartWatch, जानें फीचर्स और कीमत
Apple कंपनी ने आज मंगलवार को Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch Series 11 के लिए पेश किए 3D Printed Titanium केस का ऐलान किया है। Apple Watch Ultra 3 कंपनी की लेटेस्ट फ्लैगशिप एप्पल वॉच है। पहली बार कंपनी ने Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch Series 11 कवर के लिए 3D-printing टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। और पढें: Apple के iPhone 17 और MacBook Air अब मिलेंगे सस्ते, शुरू हुआ हॉलिडे सीजन ऑफर
आमतौर पर टाइटैनियम ब्लॉक को काटकर केस बनाया जाता है, लेकिन 3D Printed Titanium टेक्नोलॉजी में टाइटैनियम पाउडर को लेजर की मदद से लेयर-बाय-लेयर लगाकर केस बनाया जाता है। 1 केस को बनाने के लिए 900 से ज्यादा बाद लेयर लगाई जाती है। इस तरह की टेक्नोलॉजी में मटीरियल की खपत भी कम होती है और यहा पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद रहता है। कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी में मटीरियल की खपत पुराने तरीके की तुलना में 50 प्रतिशत कम होती है। और पढें: Apple Watch Series 9 से लेकर Ultra 3 तक में मिलेगा 'Hypertension' फीचर, हाई ब्लड प्रेशर होने पर करेगा अलर्ट
टाइटैनियम पाउडर की बात करें, तो यह 50 माइक्रोन बारिक होता है। साधारण शब्दों में कहें, तो यह रेत की तरह महीन होता है। प्रिंटिंग का काम खत्म होने के बाद एक्स्ट्रा पाउडर को हटाकर पॉलिश किया जाता है, ताकी केस परफेक्ट बने।