comscore

Apple सपोर्ट ऐप में आ रहा है ChatGPT जैसा AI चैटबॉट, यूजर्स को तुरंत मिलेगी मदद

Apple अपने यूजर्स के लिए एक नया तोहफा लेकर आ रहा है। अब सपोर्ट के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जल्द ही Apple Support App में एक स्मार्ट AI चैटबॉट जोड़ा जाएगा, जो ChatGPT जैसा होगा और यूजर की समस्याओं का तुरंत और समझदारी से जवाब देगा।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 10, 2025, 01:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत

दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी Apple अपने सपोर्ट ऐप में एक नया AI चैटबॉट जोड़ने की तैयारी कर रही हैरिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple एक टेक्स्ट-बेस्ड AI सपोर्ट असिस्टेंट पर काम कर रही है, जो यूजर्स की समस्याओं का तुरंत जवाब देगायह चैटबॉट OpenAI के ChatGPT जैसा होगा, यानी इसमें जनरेटिव AI मॉडल का इस्तेमाल होगा जो यूजर की क्वेरी को समझकर तुरंत जवाब देगा news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

Apple Support App के कोड में मिला नया फीचर

MacRumors वेबसाइट के एक ऑथर Aaron Perris को Apple Support App के कोड में एक नए AI चैटबॉट के संकेत मिले हैंअभी तक यह चैटबॉट किसी भी यूजर को इस्तेमाल के लिए नहीं मिला है और Apple ने भी इसकी लॉन्च डेट की कोई जानकारी नहीं दी है ये बात इसलिए भी हैरान करने वाली है क्योंकि Apple ने कुछ समय पहले ही कहा था कि वो कोई सिर्फ बोलने वाला चैटबॉट (Bolt-on Chatbot) नहीं बनाएगीकंपनी का कहना था कि वो AI को अपने सिस्टम में पूरी तरह से इंटीग्रेट करना चाहती है, न कि सिर्फ ऊपर से जोड़ना चाहती है लेकिन अब जो नए संकेत सामने आए हैं, वो Apple के पुराने बयान से थोड़े अलग लग रहे हैंऐसा लगता है कि Apple अब चैटबॉट लाने की सोच रही है news और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

Siri और iOS 26 में भी बदले Apple के फैसले

बीते दिनों Apple ने अपने AI पर लिए कई फैसलों में बदलाव किया हैजैसे पहले कंपनी Siri को पूरी तरह अपनी खुद की AI से अपडेट करना चाहती थी, लेकिन अब वह थर्ड-पार्टी के AI मॉडल्स का भी सहारा लेने जा रही हैसाथ ही iOS 26 के नए बीटा वर्जन मेंलिक्विड ग्लासडिजाइन को भी थोड़ा बेसिक सा कर दिया गया है, जबकि पहले इसे लेकर बड़ा डिजाइन चेंज किया गया थायह सब बताता है कि Apple AI को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट कर रही है

AI सपोर्ट चैटबॉट की खास बात

इस AI सपोर्ट चैटबॉट में एक और खास बात यह होगी कि यूजर्स इसमें इमेज और फाइल भी अपलोड कर सकेंगेयह फीचर उस समय यूजफुल होगा जब यूजर को अपनी समस्या विजुअल तरीके से समझानी होगी, जैसे कि स्क्रीन टूटने की फोटो या कोई एरर मैसेजइसके अलावा यूजर्स पुराने बिल या AppleCare+ की डिटेल्स भी अपलोड कर सकते हैं, जिससे चैटबॉट उनकी वारंटी स्टेटस को चेक कर सके Apple के इस नए AI चैटबॉट से यूजर्स को तुरंत मदद मिलेगी और उनका सपोर्ट एक्सपीरियंस पहले से बेहतर हो सकता हैअब देखना यह होगा कि कंपनी इसे कब और किस रूप में मार्केट में लेकर आती है