comscore

iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले Apple का सरप्राइज, भारत में यहां खुलेगा तीसरा स्टोर

IPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले Apple का तीसरा नया स्टोर भारत में खुलने वाला है। यहां जानें कब और कहां खुलेगा एप्पल का तीसरा नया स्टोर।

Published By: Manisha | Published: Aug 21, 2025, 05:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple कंपनी ने नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले अपने भारतीय फैन्स को तगड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल, कंपनी नई आईफोन 17 सीरीज लॉन्च से पहले भारत में अपना तीसरा स्टोर ओपन करने वाली है। कंपनी ने न केवल शहर का नाम बल्कि स्टोर ओपनिंग डेट को रिवील कर दिया है। अगर आप एप्पल फैन हैं और नई आईफोन सीरीज को खरीदने के लिए उत्सुक हैं, तो यह खबर आपको खुश कर देगी। यहां जानें दिल्ली और मुंबई क बाद अब किस शहर में खुलने जा रहा है एप्पल का नया मेगा स्टोर। स्टोर की ओपनिंग डेट भी हुई कंफर्म। news और पढें: Apple App Store Award 2025: Tiimo ऐप को मिला बेस्ट ऐप का खिताब, Cyberpunk 2077 गेम बना नंबर वन, देखें लिस्ट

Apple का नया व तीसरा मेगा स्टोर अब बैंगलोर में खुलने वाला है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इस स्टोर का नाम Apple Hebbal होगा, जो कि F-39-F-43, Phoenix Mall of Asia में खुलने जा रहा है। यह मॉल Bellary Road Byatarayanapura में स्थित है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने स्टोर ओपनिंग तारीख का भी ऐलान कर दिया है। कंपनी की साइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बैंगलोर का यह स्टोर 2 सितंबर को दोपहर 1 बजे ओपन किया जाएगा। news और पढें: Apple Watch अब पहले ही दे देगी हाई BP का अलर्ट, आया हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर

दिल्ली और मुंबई में स्थित हैं Apple के दो स्टोर

बैंगलोर से पहले Apple के दो अन्य स्टोर भारत में स्थित है। कंपनी ने सबसे पहले Apple स्टोर को मुंबई स्थित Bandra Kurla Complex में ओपन किया था। वहीं, इसके बाद दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में स्थित Select Citywalk Mall में खोला गया। वहीं, अब इस लिस्ट में भारत के तीसरे शहर बैंगलोर का नाम एड हो गया है। news और पढें: iPhone 17e फोन के अहम फीचर्स लीक, लॉन्चिंग भी हुई रिवील

iPhone 17 सीरीज लॉन्च

यूजर्स लंबे वक्त से iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार अब बस अगले महीने सितंबर में खत्म होने जा रहा है। फिलहाल, Apple ने आईफोन 17 सीरीज की लॉन्च डेट ऑफिशियली कंफर्म नहीं की है। इस साल कंपनी इस सीरीज के तहत iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air को सीरीज में पेश कर सकती है।