comscore

Apple के Siri में जल्द आएगी ChatGPT जैसी काबिलियत, बढ़ेगी प्रोडक्टिविटी

Apple Siri में ChatGPT जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसके बाद वर्चुअल असिस्टेंट Siri में कई एडवांस AI बेस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 20, 2023, 11:12 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple Siri में ChatGPT जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
  • ChatGPT एक एडवांस AI बेस्ड सिस्टम है।
  • माइक्रोसॉफ्ट पहले ही ChatGPT वाले फीचर्स कर चुका है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple के वर्चुअल असिस्टेंट Siri को और अधिक एडवांस बनाने का काम शुरू हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Siri में ChatGPT जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जो वर्तमान समय में काफी चर्चा में हैं। यह यूजर्स के काम को आसान बनाने के अलावा प्रोडक्टिविटी भी बढ़ाने में सक्षम हैं। वॉयस असिस्टेंट Siri की शुरुआत साल 2011 में हुई थी और यह iPhone 4S के साथ लॉन्च हुआ था। इसके बाद इसको अपडेट किया और बेहतर बनाया। अब यह सभी ऐप्पल डिवाइस के लिए उपलब्ध है, जिसमें iPhone, iPad, Mac, Apple TV और Apple Watch शामिल है। news और पढें: Apple अब Siri को लेकर लेने वाला है बड़ा फैसला! OpenAI या Anthropic से ले सकता है मदद

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple नए जनरेशन के AI कॉन्सेप्ट की टेस्टिंग कर रहा है, जिसे वर्चुअल असिस्टेंट Siri के साथ कनेक्ट किया जाएगा। हाल ही में आयोजित ऐप्पल के एनुअल AI Summit के दौरान एक कर्मचारी द्वारा इसके बारे में जानकारी शेयर की थी। जानकारी के मुताबिक, कंपनी बड़े स्तर पर लैंग्वेज मॉडल और अन्य AI Tool पर काम कर रही है। यह फैसला ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता के बीच लिया गया है। news और पढें: कार पार्किंग ढूंढने से लेकर पासवर्ड बताने तक, कई कामों में मदद करता है Siri, जानें टॉप पांच फीचर्स

सिरी में है स्लो एडेप्शन

Apple Siri में नई तकनीक को स्वीकार करने को लेकर सिरी को थोड़ा स्लो बताया गया है। दरअसल, रिपोर्ट में एक पूर्व इंजीनियर, जो सिरी में काम कर चुके हैं, उनका हवाला देकर कहा गया है कि यह वर्चुअल असिस्टेंट नई तकनीक को बड़े ही धीमे तरीके से स्वीकार करता है। इसमें कई तकनीकी और कोडिंग संबंधित चुनौतियां हैं।

ChatGPT के साथ माइक्रोसॉफ्ट ने बनाई बढ़त

माइक्रोसॉफ्ट ने ChatGPT का इस्तेमाल करके कई उपयोगी फीचर्स को पेश किया है। इसके अलावा Search Engine Bing को भी ChatGPT के फीचर्स के साथ पेश किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने ChatGPT के प्रोडक्ट में अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। बताते चलें कि भारत में भी ChatGPT का सब्सक्रिप्शन प्लान लाइव हो गया है। सब्सक्रिप्शन प्लान में यूजर्स को कई प्रो फीचर्स देखने को मिलेंगे।

कई दिग्गजों में लगी है दौड़

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा ChatGPT वाले फीचर्स लॉन्च करने के बाद कई बड़े दिग्गजों में AI को बेहतर करने की होड़ लग गई है। इसमें Google, Amazon और Facebook की पेरेंटल कंपनी Meta भी शामिल है।