comscore

Apple Scary Fast Event: M3 चिप के साथ लॉन्च हुए 14 इंच और 16 इंच वाले नए MacBook Pro, जानें कीमत

Apple Scary Fast Event में कंपनी ने M3 चिप्स के साथ नए MacBook Pro मॉडल लॉन्च किए हैं। इन्हें दो स्क्रीन साइज 14 इंच और 16 इंच में लाया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 31, 2023, 06:47 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple Scary Fast Event में नए MacBook Pro मॉडल्स लॉन्च हुए हैं।
  • MacBook Pro मॉडल्स को नए चिप्स के साथ लाया गया है।
  • MacBook Pro मॉडल्स को दो स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple Scary Fast Event में कंपनी ने 14 इंच और 16 इंच डिस्प्ले वाले नए MacBook Pro लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों लैपटॉप को नए चिपसेट M3, M3 Pro और M3 Max के साथ लाया गया है। M3 चिप के साथ आया 14 इंच MacBook Pro लैपटॉप M1 चिप वाले MacBook Pro से 60 प्रतिशत अधिक फास्ट है। वहीं, M3 Pro चिप वाला 16 इंच MacBook Pro लैपटॉप M1 Pro से लैस 16 इंच MacBook Pro से 40 प्रतिशत अधिक फास्ट है। सभी मॉडल्स को लंबे समय तक चलने वाली दमदार बैटरी के साथ लाया गया है। आइये, इनके बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

Apple MacBook Pro Price in India and Pre-Order

M3 चिप वाला 14‑इंच मैकबुक प्रो न केवल रोजमर्रा के कामों के लिए अच्छा ऑप्शन है। बल्कि प्रो ऐप्स और गेम के मामले में भी अच्छा परफॉर्म करता है। इसे 1,69,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। सभी मॉडल्स आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। Apple India की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन्हें प्री-बुक कर सकते हैं। लैपटॉप्स 7 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। news और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

M3 Pro और M3 Max वाले MacBook Pro मॉडल्स स्पेस ब्लैक में उपलब्ध हैं। M3 Pro और M3 Max मॉडल सिल्वर कलर में भी उपलब्ध हैं और M3 वाले 14‑इंच मैकबुक प्रो सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में आए हैं। news और पढें: iPhone 17 के बाद अब Apple देगा नया सरप्राइज, जल्द होने वाला है ये डिवाइस लॉन्च

नए MacBook Pro के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो सभी मैकबुक प्रो मॉडल में लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। लैपटॉप में इन-बिल्ट 1080p कैमरा मिलता है। इन लैपटॉप्स में इमर्सिव छह स्पीकर साउंड सिस्टम के साथ कनेक्टिविटी के लिए कई ऑप्शन दिए गए हैं।

Apple का दावा है कि M3 Pro वाले मॉडल्स पिछली जेनरेशन की तुलना में 20% अधिक फास्ट हैं। M3 Max, M2 Max की तुलना में 2 गुना अधिक फास्ट हैं। M3 Max वाले नए मैकबुक प्रो में 128GB तक RAM मिल रही है। ये लैपटॉप गेम चेंजिंग ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देंगे।

लैपटॉप्स में दमदार बैटरी दी गई है, जो 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। डिजाइन के मामले में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है। कंपनी का मेन फोकस चिपसेट पर रहा है। हालांकि, कंपनी ने इंटरनल लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले को बढ़ाया है।