Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 03, 2023, 01:20 PM (IST)
एप्पल सफारी (Apple Safari) दुनिया के दिग्गज वेब ब्राउजर में से एक है। यह प्लेटफॉर्म काफी सुरक्षित है और इसमें डेटा लीक होने की संभावना भी न के बराबर है। लेकिन, इसके बावजूद बहुत कम यूजर्स इस वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। स्टेटकाउंटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल सफारी का (डेस्कटॉप वर्जन) एक्टिव यूजरबेस 11.87 प्रतिशत है। हालांकि, इसमें केवल 1 प्रतिशत भारतीय यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं, जहां पर इस वेब ब्राउजर की पॉपुलेरिटी बहुत कम है। और पढें: iPhone 18 में मिलेंगे iPhone 17 Pro जैसे फीचर्स? 8GB RAM नहीं 12GB RAM के साथ देगा दस्तक!
रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल सफारी दुनिया का सेफेस्ट ब्राउजर है। पिछले साल की पहली तीन तिमाही में इस प्लेटफॉर्म पर 26 खामियों को खोजा गया था। हालांकि, यह ब्राउजर यूजरबेस और लोकप्रियता के मामले में दूसरे नंबर है। और पढें: iPhone Air को सिर्फ 91,499 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon Great Republic Days Sale में गिरी कीमत
स्टेटकाउंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल क्रोम 66.13 प्रतिशत यूजरबेस के साथ दुनिया का सबसे ज्यादा यूज होने वाला वेब ब्राउजर है। इस प्लेटफॉर्म को पहला स्थान मिला है। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट ऐज 11 प्रतिशत यूजरबेस के साथ तीसरे स्थान है। मगर, Atlas VPN की रिपोर्ट बताती है कि साल 2022 में इस प्लेटफॉर्म पर 303 खामियों को डिटेक्ट किया गया था। यही कारण है कि सुरक्षित वेब ब्राउजर की लिस्ट में यह एप्पल सफारी से नीचे है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकन कंपनी Apple ने अपने सफारी वेब ब्राउजर को साल 2003 में लॉन्च किया था। यह ऐप आईफोन (iPhone) से लेकर आईपैड (iPad) तक में पहले इंस्टॉल मिलता है। इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो यूजर को मैलवेयर डिटेक्ट होने पर नोटिफिकेशन देते हैं।
याद दिला दें कि एप्पल ने पिछले साल macOS Ventura और macOS Monterey के लिए सफारी 16 का अपडेट रिलीज किया था। इस अपडेट के तहत प्लेटफॉर्म पर आए बग्स को ठीक करने के साथ परफॉर्मेंस में सुधार किया था। साथ ही, कई काम के टूल और फीचर्स भी जोड़े गए थे। इनमें टैब ग्रुप और स्ट्रॉन्ग पासवर्ड एडिटिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
सबसे पहले टैब ग्रुप फीचर की बात करें, तो यूजर इसके माध्यम से टैब का ग्रुप बना सकते हैं और इसमें अपनी पसंद की बैकग्राउंड इमेज को जोड़ सकते हैं। इसके साथ ही टैब ग्रुप्स को पिन करने की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म पर स्ट्रॉन्ग पासवर्ड एडिट को भी ऐड किया गया है, जिसकी मदद से यूजर मजबूत पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं।