comscore

Apple Safari दुनिया का सबसे सुरक्षित वेब ब्राउजर, पर भारत में सिर्फ 1 पर्सेंट यूजर

स्टेटकाउंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple Safari सबसे सेफेस्ट वेब ब्राउजर है, लेकिन यूजरबेस के मामले में Google Chrome से पीछे है। सफारी ब्राउजर का इस्तेमाल भारत में केवल 1 प्रतिशत यूजर करते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: May 03, 2023, 01:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple Safari दुनिया का सेफेस्ट वेब ब्राउजर है।
  • सफारी यूजरबेस के मामले में Google Chrome से पीछे है।
  • भारत में केवल 1 प्रतिशत यूजर एप्पल सफारी वेब ब्राउजर का उपयोग करते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

एप्पल सफारी (Apple Safari) दुनिया के दिग्गज वेब ब्राउजर में से एक है। यह प्लेटफॉर्म काफी सुरक्षित है और इसमें डेटा लीक होने की संभावना भी न के बराबर है। लेकिन, इसके बावजूद बहुत कम यूजर्स इस वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। स्टेटकाउंटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल सफारी का (डेस्कटॉप वर्जन) एक्टिव यूजरबेस 11.87 प्रतिशत है। हालांकि, इसमें केवल 1 प्रतिशत भारतीय यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं, जहां पर इस वेब ब्राउजर की पॉपुलेरिटी बहुत कम है। news और पढें: Apple iPhone Fold की लॉन्चिंग टली, अब 2027 में आ सकता है कंपनी का पहला फोल्डेबल, लीक में हुआ खुलासा

यह प्लेटफॉर्म बना दुनिया सेफेस्ट ब्राउजर

रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल सफारी दुनिया का सेफेस्ट ब्राउजर है। पिछले साल की पहली तीन तिमाही में इस प्लेटफॉर्म पर 26 खामियों को खोजा गया था। हालांकि, यह ब्राउजर यूजरबेस और लोकप्रियता के मामले में दूसरे नंबर है। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

यूजरबेस के मामले में पहले नंबर पर है Google Chrome

स्टेटकाउंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल क्रोम 66.13 प्रतिशत यूजरबेस के साथ दुनिया का सबसे ज्यादा यूज होने वाला वेब ब्राउजर है। इस प्लेटफॉर्म को पहला स्थान मिला है। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट ऐज 11 प्रतिशत यूजरबेस के साथ तीसरे स्थान है।  मगर, Atlas VPN की रिपोर्ट बताती है कि साल 2022 में इस प्लेटफॉर्म पर 303 खामियों को डिटेक्ट किया गया था। यही कारण है कि सुरक्षित वेब ब्राउजर की लिस्ट में यह एप्पल सफारी से नीचे है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकन कंपनी Apple ने अपने सफारी वेब ब्राउजर को साल 2003 में लॉन्च किया था। यह ऐप आईफोन (iPhone) से लेकर आईपैड (iPad) तक में पहले इंस्टॉल मिलता है। इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो यूजर को मैलवेयर डिटेक्ट होने पर नोटिफिकेशन देते हैं।

पिछले साल रोलआउट किए ये फीचर

याद दिला दें कि एप्पल ने पिछले साल macOS Ventura और macOS Monterey के लिए सफारी 16 का अपडेट रिलीज किया था। इस अपडेट के तहत प्लेटफॉर्म पर आए बग्स को ठीक करने के साथ परफॉर्मेंस में सुधार किया था। साथ ही, कई काम के टूल और फीचर्स भी जोड़े गए थे। इनमें टैब ग्रुप और स्ट्रॉन्ग पासवर्ड एडिटिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

सबसे पहले टैब ग्रुप फीचर की बात करें, तो यूजर इसके माध्यम से टैब का ग्रुप बना सकते हैं और इसमें अपनी पसंद की बैकग्राउंड इमेज को जोड़ सकते हैं। इसके साथ ही टैब ग्रुप्स को पिन करने की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म पर स्ट्रॉन्ग पासवर्ड एडिट को भी ऐड किया गया है, जिसकी मदद से यूजर मजबूत पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं।