comscore

Apple लेकर आ रहा स्मार्ट रिंग, Samsung Galaxy Ring को मिलेगी जोरदार टक्कर!

Apple Ring को ग्लोबल मार्केट में पेश करने की तैयारी चल रही है। इस रिंग में हार्ट-रेट से लेकर टच एनेबल्ड डिस्प्ले तक दिया जाएगा। इससे Samsung Galaxy Ring को कड़ी चुनौती मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 21, 2024, 04:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple Ring आने वाली है
  • इसके लिए पेटेंट फाइल कर दिए गए हैं
  • इससे Samsung Galaxy Ring को टक्कर मिलेगी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple दुनियाभर में अपने iPhones, टैबलेट्स और स्मार्टवॉच के लिए जाना जाता है। अब अमेरिकन ब्रांड अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में स्मार्ट रिंग जोड़ने की योजना बना रहा है, जो यूजर्स की हेल्थ को ट्रैक करेगी। इससे यूजर्स अपनी फिटनेस का भी ध्यान रख पाएंगे। इसके आने से ग्लोबल मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी रिंग (Samsung Galaxy Ring) के साथ-साथ बोट (boAt) और नॉइस (Noise) की रिंग को कड़ी टक्कर मिलेगी। news और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत

Apple Ring की डिटेल

ETNews की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने अपनी पहली स्मार्ट रिंग के लिए पेटेंट फाइल किया है, जिससे पता चला है कि इसमें टच एनेबल्ड डिस्प्ले, Accelerometers, Gyroscope और हार्ट-रेट सेंसर दिया जाएगा। इसमें शॉर्ट-रेंज वायरलेस कम्युनिकेशन का सपोर्ट मिलेगा, जिससे यूजर्स अपने आईफोन को रिंग से कनेक्ट कर सकेंगे। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

इससे पहले कंपनी ने रिंग में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के लिए नवंबर 2023 में US Patent and Trademark Office में पेटेंट फाइल किया था। news और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

कब तक लॉन्च होगी स्मार्ट रिंग

एप्पल ने अभी तक अपनी रिंग की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस रिंग को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं मिला है।

iPhone 15 सीरीज

आपको बता दें कि अमेरिकन कंपनी एप्पल ने पिछले साल सितंबर में आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 Series) को लॉन्च किया था। इस लाइनअप में आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो प्लस को शामिल किया गया है। सबसे पहले आईफोन 15 और 15 प्लस की बात करें, तो फोन्स में क्रमश: 6.1 इंच और 6.7 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है।

इनमें A16 Biomic चिप दी गई है। दोनों में 48MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। दोनों हैंडसेट्स की बैटरी फुल चार्ज में 26 घंटे चलती है।

आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स की बैटरी सिंगल चार्ज में 29 घंटे चलती है। दोनों मोबाइल फोन में क्रमश: 6.1 इंच और 6.7 इंच का डिस्प्ले है। दोनों में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का कैमरा मिलता है। दोनों आईफोन में A17 Pro चिप दी गई है। इस सीरीज कीमत 79,990 रुपये से शुरू होती है।