Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 04, 2025, 11:58 AM (IST)
Apple New Macbook Air लॉन्चिंग के लिए तैयार है। कंपनी के CEO Tim Cook ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट करके इसकी लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है। साथ ही, यह भी बताया है कि एप्पल अपने अगले और नए मैकबुक एयर लैपटॉप को कब लॉन्च करेगा। उन्होंने अपने ट्वीट में एक टीजर वीडियो भी पेस्ट किया है। पिछले काफी समय से इसकी लॉन्चिंग चर्चा में थी। आइये इसकी लॉन्चिंग और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: iPhone 18 Pro Max: कब हो सकता है लॉन्च? डिजाइन, बैटरी और कैमरा अपग्रेड्स को लेकर नई लीक आई सामने
Apple CEO Tim Cook ने एक्स पर टेक्स्ट के साथ-साथ टीजर वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है This Week। वहीं, टीजर वीडियो में ‘Something in the AIR’ लिखा दिखाया गया है। इसका मतलब है कि Apple अपने नए Macbook Air को इस हफ्ते लॉन्च करेगा। और पढें: iPhone Air 2 और iPhone 17e की लॉन्च डेट को लेकर बड़ा अपडेट, जानें पूरी डिटेल
This week. pic.twitter.com/uXqQaGNkSk
और पढें: साल 2025 में Apple ने अपने कई डिवाइस और एक्सेसरीज का प्रोडक्शन किया बंद, जानें क्या-क्या
— Tim Cook (@tim_cook) March 3, 2025
फीचर्स की बात करें तो अभी कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, उम्मीद है कि अपकमिंग लैपटॉप को स्क्रीन साइज 12 इंच और 15 इंच में पेश किया जाएगा। कंपनी के एंट्री लेवल लैपटॉप में Apple Intelligence सपोर्ट भी मिलेगा। इस लैपटॉप को M4 चिपसेट के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लैपटॉप को अभी मौजूदा जेनरेशन वाले डिजाइन के साथ ही पेश किया जा सकता है।
मैकबुक एयर M4 में भी वही लिक्विड रेटिना डिस्प्ले होने की उम्मीद है। हालांकि हो सकता है कि एप्पल अपनी नई नैनो-टेक्सचर कोटिंग इस लैपटॉप में दे, जो वह मैकबुक प्रो (M4, 2024) के साथ देता है। इसके अलावा, कंपनी मौजूदा जेनरेशन के मैकबुक एयर पर मौजूदा थंडरबोल्ट 3 पोर्ट को अपकमिंग M4 मॉडल पर थंडरबोल्ट 4 में अपग्रेड कर सकती है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही डेट और स्पेसिफिकेशन भी अनाउंस करेगी। कीमत तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेगी।