18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple इस हफ्ते लॉन्च करेगा नया Macbook Air, Tim Cook ने किया कन्फर्म

Apple new macbook air की लॉन्चिंग कन्फर्म हो गई है। कंपनी के CEO ने खुद एक टीजर वीडियो शेयर करके इसकी लॉन्चिंग डिटेल बताई है।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 04, 2025, 11:58 AM IST

Apple MacBook Air M2
MacBook Air M2 gets a Rs 8,000 discount on Amazon.

Apple New Macbook Air लॉन्चिंग के लिए तैयार है। कंपनी के CEO Tim Cook ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट करके इसकी लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है। साथ ही, यह भी बताया है कि एप्पल अपने अगले और नए मैकबुक एयर लैपटॉप को कब लॉन्च करेगा। उन्होंने अपने ट्वीट में एक टीजर वीडियो भी पेस्ट किया है। पिछले काफी समय से इसकी लॉन्चिंग चर्चा में थी। आइये इसकी लॉन्चिंग और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Apple New Macbook Air Launch Timeline

Apple CEO Tim Cook ने एक्स पर टेक्स्ट के साथ-साथ टीजर वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है This Week। वहीं, टीजर वीडियो में ‘Something in the AIR’ लिखा दिखाया गया है। इसका मतलब है कि Apple अपने नए Macbook Air को इस हफ्ते लॉन्च करेगा।

लैपटॉप में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो अभी कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, उम्मीद है कि अपकमिंग लैपटॉप को स्क्रीन साइज 12 इंच और 15 इंच में पेश किया जाएगा। कंपनी के एंट्री लेवल लैपटॉप में Apple Intelligence सपोर्ट भी मिलेगा। इस लैपटॉप को M4 चिपसेट के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लैपटॉप को अभी मौजूदा जेनरेशन वाले डिजाइन के साथ ही पेश किया जा सकता है।

TRENDING NOW

मैकबुक एयर M4 में भी वही लिक्विड रेटिना डिस्प्ले होने की उम्मीद है। हालांकि हो सकता है कि एप्पल अपनी नई नैनो-टेक्सचर कोटिंग इस लैपटॉप में दे, जो वह मैकबुक प्रो (M4, 2024) के साथ देता है। इसके अलावा, कंपनी मौजूदा जेनरेशन के मैकबुक एयर पर मौजूदा थंडरबोल्ट 3 पोर्ट को अपकमिंग M4 मॉडल पर थंडरबोल्ट 4 में अपग्रेड कर सकती है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही डेट और स्पेसिफिकेशन भी अनाउंस करेगी। कीमत तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language