
Apple ने एंड्रॉयड यूजर को गिफ्ट दिया है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google Play Store पर Apple Music Classical ऐप आ गया है। 2021 में Apple ने क्लासिक म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस प्राइमफोनिक का अधिग्रहण किया था। इसके बाद कंपनी ने पिछले साल के अंत तक एक क्लासिकल म्यूजिक ऐप रोल आउट करने की घोषणा की थी। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
9to5Mac ने सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को स्पॉट किया है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने iPad और Mac से पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए अपने इस क्लासिकल म्यूजिक ऐप को रोल आउट कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐप पर अभी 5 मिलियन से अधिक ट्रैक उपलब्ध हैं। साथ ही 20,000 से अधिक कम्पोजर, 115,000 से अधिक यूनिक काम और 350,000 से अधिक मूवमेंट हैं।
यह डेटा एप्पल म्यूजिक सब्सक्राइबर को क्लासिक म्यूजिक के लिए बनाए गए ऐप के स्पेशल सर्च इंजन के जरिए कैटलॉग में रिकॉर्डिंग सर्च करने में मदद करता है।
बता दें कि iPhone पर Apple Music और Apple Music Classical दो अलग-अलग ऐप हैं। दोनों ऐप का डिजाइन एक समान है। इन दोनों में सबसे बड़ा अंतर यह है कि Apple Music Classical मेटाडेटा को कैसे संभालता है। क्लासिकल ऐपल बुक्स जैसे सेरिफ फॉन्ट का भी यूज करता है, जबकि मेन ऐप सेन्स सेरिफ है।
वही अंतर अब Android के लिए Apple Music और Apple Music Classical पर लागू होते हैं। एप्पल म्यूजिक क्लासिकल को एंड्रॉइड पर लॉन्च किया गया है। Apple Music Classical भी CarPlay के साथ देखने योग्य नहीं है।
Android के लिए Apple Music को Non-Apple प्लेटफॉर्म ऐप के लिए भी अच्छी तरह से बनाए रखा गया है। ऐप में क्रॉसफेड सपोर्ट भी है। कुछ एप्पल के प्लेटफॉर्म केवल मैक पर सपोर्ट करते हैं। जबकि Apple म्यूजिक क्लासिकल एक अलग ऐप है, जिसे ऐप स्टोर के जरिये डाउनलोड किया गया है। इसे इसके शुरुआती लॉन्च के बाद से अपडेट नहीं किया गया है।
अब जब Android के लिए Apple Music Classical आ गया है, तो ऐप के पीछे की टीम iPhone एक्सपीरियंस को बढ़ाने या ऐप को और अधिक Apple प्लेटफॉर्म पर लाने पर ध्यान केंद्रित कर सकता है।
Android के लिए Apple Music Classical ऐप Google Play Store पर फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language