
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 25, 2023, 01:54 PM (IST)
Apple कंपनी अपने आईफोन्स के लिए नए इंटरफेस को लाने की प्लानिंग कर रही है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो नए इंटरफेस के जरिए आईफोन डिवाइस में कैलेंडर अपॉइंटमेंट, वेदर व नोटिफिकेशन जैसी जानकारियां डिस्प्ले लॉक होने पर भी दिखाई देंगी। रिपोर्ट की मानें, तो इस इंटरफेस को iOS 17 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ लाया जाएगा। कहा जा सकता है कि जल्द ही आपका आईफोन Google Nest और Amazon Echo Display की तरह काम करेगा। इन डिवाइस पर भी यह सभी नोटिफिकेशन डिस्प्ले लॉक होने पर भी देखे जा सकते हैं। और पढें: Apple iOS 17.3 Update: iPhone चोरी होने पर अब नहीं होगी टेंशन, आ गया गजब सिक्योरिटी फीचर
Bloomberg के Mark Gurman ने अपने लेटेस्ट ट्वीट के जरिए यह जानकारी लीक की है। Mark Gurman की मानें, तो Apple कंपनी iOS 17 के लिए नया फीचर डेवलप कर रही है। इस नए फीचर के जरिए आईफोन की स्क्रीन स्मार्ट होम-स्टाइल डिस्प्ले के रूप में बदल जाएगी। नए इंटरफेस में फोन लॉक होने पर भी वेदर, कैलेंडर अपॉइंटमेंट्स और नोटिफिकेशन जैसी जानकारियां फोन के डिस्प्ले पर देखी जा सकेंगी। लीक में बताया गया है कि यह विजेट ब्राइट टेक्स्ट के साथ डार्क बैकग्राउंड पर दिखाई देंगे। और पढें: Apple iOS 17.3 अपडेट की रोलआउट डेट हो गई लीक, मिलेंगे Stolen Device Protection जैसे धांसू फीचर्स!
और पढें: iOS 17.1 में मिलेंगे 7 नए फीचर, दूर होंगी कई दिकक्तें
NEW: Apple is planning a new smart-display-like mode in iOS 17, a new interface for information and notifications when an iPhone is locked and in landscape mode, as a major new feature. It’s a potential precursor to a standalone Apple smart home hub. https://t.co/mgFsu4nQ6x
— Mark Gurman (@markgurman) May 24, 2023
कहा जा रहा है कि इस नए अपग्रेड के जरिए एप्पल कंपनी आईफोन को यूजर्स के लिए लॉक होने की स्थिति में भी उपयोगी बनाना चाहती है। ऐसे में जब भी आईफोन लॉक होकर डेस्क पर पड़ा होगा, तो जरूरी जानकारी यूजर्स को डिस्प्ले होंगी।
आपको बता दें, Google कंपनी इस तरह का फीचर पहले ही अपने Pixel स्मार्टफोन्स में लेकर आ चुकी है। जैसे ही आप पिक्सल फोन को स्टैंड पर रखते हैं, तो यूजर्स आसानी से सेटिंग्स, गूगल फोटोज आदि को एक्सेस कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह केवल पिक्सल स्टैंड पर ही काम करता है। हालांकि, माना जा रहा है कि आईफोन में आने वाला यह फीचर किसी स्टैंड या फिर एक्सेसरीज का मोहताज नहीं होगा।
Apple ने हाल ही में Worldwide Developers Conference (WWDC) 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह इवेंट 5 जून को शुरू हो जाएगा और 9 जून तक चलेगा। 5 जून को इवेंट की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे से हो जाएगी। इस दिन ही कंपनी Apple Design Award की भी घोषणा करेगी। साथ ही इवेंट में कंपनी अपकमिंग iPhone के लिए नया iOS 17 सॉफ्टवेयर अपग्रेड भी पेश कर सकती है। इसे कई बदलावों और नए फीचर्स के साथ लाया जाएगा। इसमें एक नए हेल्थ ऐप के लिए मूड ट्रैकर लाया जा सकता है। वहीं, अब स्मार्ट होम-स्टाइल डिस्प्ले फीचर से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है।