comscore

Apple इस महीने के अंत में लॉन्च करेगा नए MacBook Pro और 24 इंच iMac! जानें डिटेल

Apple इस महीने iMac और MacBook Pro के नए मॉडल्स लाने की तैयारी में है। कंपनी नए चिपसेट के साथ iMac लॉन्च कर सकती है। इनकी लॉन्च डेट भी सामने आ गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 23, 2023, 09:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple इस महीने के अंत में एक इवेंट होस्ट कर सकती है।
  • कंपनी नए iMac और MacBook Pro मॉडल लाने की तैयारी में है।
  • एप्पल 30 या 31 अक्टूबर को ये प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple नया 24 इंच वाला iMac लाने की तैयारी में है। नए iMac के साथ-साथ कंपनी हाई-एंड MacBook Pro मॉडल भी पेश करेगा। Mark Gurman की लेटेस्ट रिपोर्ट के लिए अनुसार, कंपनी इस महीने के अंत में नया iMac और अपडेटेड MacBook Pro मॉडल लॉन्च करने की योजना में है। Gurman ने अपने वीकली न्यूज पेपर में एप्पल के इन अपकमिंग प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग डेट भी बताई है। MacBook के दो मॉडल आएंगे। इसमें एक 13 इंच MacBook Pro और एक हाई-एंड MacBook Pro हो सकता है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। news और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत

Apple New iMac and MacBook Pro Launch

Bloomberg के Mark Gurman ने अपने वीकली न्यूजपेपर में बताया है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर दोनों पर iMacs और MacBook Pros की स्पलाई कम है। उन्होंने कहा कि नए मॉडल जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं। कंपनी इस महीने के अंत में मैक से संबंधित लॉन्च इवेंट होस्ट करने की योजना बना रही है। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स

गुरमन ने एक ट्वीट में कहा कि मैकबुक प्रो के हाई-एंड कॉन्फिगरेशन और आईमैक के कई कॉन्फिगरेशन और कलर बिक गए हैं। एप्पल, अमेजन, बेस्ट बाय और अन्य जगहों पर छुट्टियों के दौरान शिपमेंट में बड़े पैमाने पर देरी हो रही है। news और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बार नवंबर में एप्पल की कमाई 30 अक्टूबर के लॉन्च इवेंट के बाद हुई थी। इस कारण नए मैक मॉडल्स को 30 अक्टूबर या 31 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है।

Apple ने 2 नवंबर को एक अर्निंग कॉल शेड्यूल की है। इसमें कंपनी यह बताएगी कि पिछली तिमाही वित्तीय, बिक्री और अन्य चीजों के मामले में कैसी थी।

New iMac में मिल सकता है नया चिप

Apple ने 2021 में 24 इंच iMac को नए डिजाइन और M1 चिप के साथ लॉन्च किया था। अब इस मॉडल को लॉन्च हुए दो साल से अधिक समय हो गया है। इस कारण Apple के लिए iMac को अपग्रेड करना जरूरी हो गया है। इस इवेंट में एप्पल M3 चिप भी लॉन्च कर सकता है। या नए मॉडल को भी M2 चिप के साथ ही पेश करेगा।

Apple ने जनवरी 2023 में M2 चिप्स के साथ 14 इंच और 16 इंच MacBook Pro मॉडल लॉन्च किए थे। अब कंपनी इन्हें भी अपग्रेड करने की तैयारी में है।