17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple फैंस होंगे मायूस, iPhone 15 Pro की परफॉर्मेंस हो सकती है उम्मीद से कम

Apple 3nm बेस्ड A17 Bionic चिपसेट की मदद से दमदार परफोर्मेंस और बेहतर बैटरी बैकअप को तैयार करना चाहती है। लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया है कि कंपनी अपने इस प्लान को ड्रॉप कर सकती है।

Published By: Rohit Kumar

Published: Mar 21, 2023, 09:09 AM IST

Apple iPhone 15

Story Highlights

  • Apple इस साल iPhone 15 सीरीज पेश करेगी।
  • Apple इस साल सभी हैंडसेट में dynamic island नॉच देगी।
  • A17 Bionic चिपसेट में बेहतर परफोर्मेंस और बेहरत बैटरी बैकअप मिलेगा।

Apple लगातार अपनी अपकमिंग iPhone 15 सीरीज को लेकर चर्चा में बना हुआ है। जहां एक और स्पेसिफिकेशन को लेकर नए-नए दावे आ सामने आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दावा किया जा रहा है कि A17 Bionic चिपसेट के चलते दमदार परफोर्मेंस देखने को मिलेगी लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 15 Pro सीरीज की परफोर्मेंस कंपनी की उम्मीदों से कम हो सकती है।

दरअसल, ऐप्पल के आईफोन सीरीज के लिए ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरर कंपनी लिमिटेड (TSMC) चिपसेट बनाती है। अब इस कंपनी के साथ मिलकर ऐप्पल 3nm chip बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी दौरान माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक यूजर्स ने जानकारी शेयर की है कि आईफोन निर्माता अभी भी चिपसेट मैन्यूफैक्चरर को लेकर संघर्ष कर रहा है।

A17 बायोनिक चिपसेट की समस्या

Twitter यूजर्स ने बताया है कि TSMC द्वारा अभी 3nm चिपसेट बनाने के गोल को आगे बढ़ा दिया है, ऐसे में A17 बायोनिक चिपसेट की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि सैमसंग की तुलना में TSMC की परफोर्मेंस बेहतर हुई है।

Apple के 3nm बेस्ड चिपसेट का फायदा

Apple को 3nm बेस्ड चिपसेट बनाने का प्लान ड्रॉप करना पड़ सकता है। 3nm बेस्ड चिपसेट बनाने का फायदा है कि इसमें पावर कंज्म्पशन कम होता है। लेकिन इसके ट्रायल में हीट बहुत ज्यादा जनरेट हो रही थी। ऐसे में यह यूजर्स के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।

ऑफिशियल खंडन नहीं

Apple की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है कि वह 3nm बेस्ड चिपसेट नहीं बनाएगी या फिर उसे किसी तरह की परेशानी आ रही है। Apple ने iPhone 15 सीरीज को लेकर अभी तक खुलकर कुछ भी नहीं कहा है और न ही अपने इस फोन का टीजर और पोस्टर शेयर किया है।

TRENDING NOW

पुरानी रिपोर्ट्स पर गौर करें तो कंपनी इस बार iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल्स पर dynamic island नॉच देगी। इस नॉच में सेल्फी कैमरा के अलावा कुछ सेंसर और विजेट्स देखने को मिलते हैं। इसमें म्यूजिक कंट्रोल सिस्टम भी शामिल है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language