
अमेरिकन टेक्नोलॉजी कंपनी Apple ने मैकबुक लाइनअप का विस्तार करते हुए नए MacBook Pro लैपटॉप को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। खास बात यह है कि नए लैपटॉप में एप्पल द्वारा बनाई गई M2 Pro और M2 Max चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है, जिसे लैपटॉप के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि M2 सीरीज के प्रोसेसर इंटेल चिपसेट की तुलना में 6 गुना तेज हैं।
एप्पल का नया मैकबुक प्रो पावरफुल M2 Pro और M2 Max प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि दोनों चिपसेट M1 Pro व M1 Max की तुलना में 20 प्रतिशत बेहतर हैं और इनका Neural इंजन 40 प्रतिशत तेजी से काम करता है। इसके अलावा लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6E सहित SDXC कार्ड स्लॉट, चार थंडरबोल्ट पोर्ट, मैगसेफ चार्जिंग और HDMI पोर्ट मिलता है।
मैकबुक प्रो लैपटॉप 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज में ग्राहकों के अवेलेबल है। इसकी स्क्रीन 8K रेजलूशन सपोर्ट करती है। इसके अतिरिक्त लैपटॉप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए HD कैमरा मिलता है। साथ ही, बेहतर साउंड के लिए छह स्पीकर दिए गए हैं।
एप्पल के नए मैकबुक प्रो के 14 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 1,99,900 रुपये है। जबकि का इसका 16 इंच वाला मॉडल 2,49,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। इन दोनों मॉडल में M2 Pro प्रोसेसर दिया गया है।
अब M2 Max चिप वाले वेरिएंट के प्राइस की बात करें, तो इसका 14 इंच स्क्रीन वाला 3,09,900 रुपये और 16 इंच स्क्रीन वाला वेरिएंट 3,49,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। वहीं, यह लैपटॉप स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर में उपलब्ध है।
मैकबुक प्रो लैपटॉप के अलावा Apple ने Mac Mini को M2 और M2 Pro प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारा है। यूजर इस डिवाइस को मॉनिटर से कनेक्ट करके कंप्यूटर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके M2 चिप वाले वेरिएंट की कीमत 59,990 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके M2 Pro प्रोसेसर वाले मॉडल 79,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी सेल 24 जनवरी से शुरू होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language