
WWDC 2023 में Apple ने अब तक का सबसे बड़ा MacBook Air लैपटॉप लॉन्च किया है। यह लैपटॉप 15.3 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। Apple MacBook Air 15 में एप्पल ने M2 चिप का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि यह अब लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे बेहतरीन 15 इंच वाला लैपटॉप है। इसमें रिसाइकिल्ड एल्युमीनियम मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है और यह चार आकर्षक रंगों में आता है। यह Intel बेस्ड MacBook Air के मुकाबले 12 गुना तेज है।
Apple MacBook Air 15 में 15.3 इंच का डिस्प्ले मिलता है और इस लैपटॉप की मोटाई महज 11.5mm है। यह अब तक का सबसे पतला लैपटॉप है। बड़ी स्क्रीन होने की वजह से यूजर्स को लैपटॉप में पहले के मुकाबले बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। एप्पल का दावा है कि Windows Laptop के मुकाबले इसकी स्क्रीन 25 प्रतिशत ब्राइटर है। इसमें 1080p फेसटाइम कैमरा मिलता है, जिसका इस्तेमाल वीडियो कॉलिंग के लिए कर सकते हैं।
एप्पल के इस लेटेस्ट लैपटॉप में पिछले साल लॉन्च हुए MacBook Air 13 वाला ही M2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, कंपनी का दावा है कि यह पिछली जेनरेशन के मुकाबले 12 गुना फास्ट है। इसमें 8 कोर CPU और 10 कोर GPU दिया गया है। इसमें 8GB Unified मेमोरी और 512GB SSD इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
इसके अलावा एप्पल का यह लैपटॉप भी पिछली जेनरेशन की तरह ही फैनलेस डिजाइन के साथ आता है। इसमें सिलिकॉन चिप का इस्तेमाल किया गया है, जिसके लिए फैन की जरूरत नहीं होती है। इस लैपटॉप की बैटरी 18 घंटे तक सिंगल चार्ज में बैकअप देगी।
MacBook Air 15 में तीन माइक्रोफोन्स दिए गए हैं, जो एडवांस बीमिंग एल्गोरिदम पर काम करते हैं। साथ ही, इनमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी मिलेगा। इसमें ऑडियो आउटपुट के लिए 6 स्पीकर्स दिए गए हैं, जिनमें दो ट्वीटर्स हैं और चार फोर्स कैंसलिंग वूफर्स शामिल हैं। इसमें डॉल्वी एटमस का भी सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में 3.5mm ऑडियो जैक के साथ-साथ दो USB Type C पोर्ट मिलेंगे। इसके जरिए आप 6K रेजलूशन वाले डिस्प्ले को कनेक्ट कर सकेंगे।
MacBook Air 15 की भारत में शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है, जबकि स्टूडेंट्स को यह 10,000 रुपये सस्ता मिलेगा। इसे अभी से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसकी सेल 13 जून से भारत समेत कई ग्लोबल मार्केट में शुरू होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language