26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple लॉन्च करेगा सस्ता MacBook, पहली बार इस्तेमाल होगा A18 Pro Chip, मिलेंगे AI फीचर्स

Apple अब एक ऐसा MacBook लाने वाला है जो सस्ता होगा और हर कोई खरीद सकेगा। इसमें iPhone वाली A18 Pro चिप होगी और AI वाले नए फीचर्स भी मिलेंगे। दिखने में भी यह सुंदर होगा और कीमत कम होगी। मतलब कम दाम में तगड़ा लैपटॉप मिलेगा।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 01, 2025, 02:46 PM IST

Apple MacBook A18 Pro Chip
Apple MacBook A18 Pro Chip

Apple आने वाले समय में एक सस्ता MacBook लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नए मैकबुक में 13-इंच की स्क्रीन होगी, जो मौजूदा बेस मॉडल MacBook एयर और मैकबुक प्रो जैसी होगी। इस बार खास बात ये है कि इसे iPhone 16 Pro में इस्तेमाल होने वाले A18 Pro चिपसेट से लैस किया जाएगा। आमतौर पर एप्पल अपने मैकबुक में M-सीरीज की चिप लगाता है, लेकिन यह नया मॉडल iPhone की चिप के साथ आएगा, जिससे इसकी कीमत कम रहने की उम्मीद है।

Apple Intelligence AI फीचर्स का मिलेगा फायदा

A18 Pro चिपसेट के चलते इस MacBook में Apple के नए “Apple Intelligence” फीचर्स का सपोर्ट भी मिल सकता है। यानी यूजर्स को AI से जुड़ी कई सुविधाएं इस सस्ते MacBook में भी मिलेंगी, जो अब तक सिर्फ प्रीमियम डिवाइसेज तक सीमित थीं। यह नया लैपटॉप 2025 के 4th quarter या 2026 की 1st quarter में बड़े पैमाने पर तैयार होना शुरू होगा। इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ब्लू, पिंक, सिल्वर और येलो जैसे कलर ऑप्शन में आ सकता है।

20 से 25 मिलियन यूनिट बेचने का लक्ष्य

TF इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के एनालिस्ट मिंग-ची कू ने कहा है कि Apple इस सस्ते MacBook के जरिए अपने मैकबुक शिपमेंट को फिर से बढ़ाना चाहता है। कंपनी का लक्ष्य 2025 में 20 मिलियन यूनिट और 2026 में 25 मिलियन यूनिट बेचने का है। मिंग-ची कू के अनुमान है कि इनमें से 5 से 7 मिलियन यूनिट अकेले यह सस्ता MacBook हो सकता है। इसका मतलब है कि यह मॉडल Apple के लिए एक बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकता है और कंपनी के पुराने बिक्री स्तर को फिर से हासिल करने में मदद कर सकता है।

TRENDING NOW

चीन की कंपनी Everwin को मिलेगा फायदा

इस नए MacBook मॉडल से चीन की कंपनी Everwin Precision को भी बड़ा फायदा हो सकता है। यह कंपनी फिलहाल MacBook प्रो के लिए केसिंग सप्लाई करती है और जल्द ही MacBook एयर के लिए भी शुरू करेगी। साथ ही यह कंपनी Apple के लिए इस नए MacBook का रेफरेंस डिजाइन सप्लायर भी बन सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के चलते Everwin की सालाना कमाई 20% और मुनाफा 40% तक बढ़ सकता है। Apple की यह स्ट्रेटेजी न सिर्फ यूजर्स को सस्ता ऑप्शन देगी, बल्कि इसके सप्लायर नेटवर्क को भी मजबूत करेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language