Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 04, 2024, 12:39 PM (IST)
Apple iPhone SE 4 पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। इस अपकमिंग आईफोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे फोन के संभावित फीचर्स का पता चला है। साथ ही, डिवाइस की प्राइसिंग डिटेल भी मिली है। अब कई इमेज सामने आई हैं, जिनमें फोन की पहली झलक देखी जा सकती है। और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील
91मोबाइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iPhone SE 4 के CAD रेंडर्स यानी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई हैं। इन इमेज को देखें, तो फोन फोन का डिजाइन iPhone 14 से मिलता है। इसमें 14 वाला नॉच दिया गया है, जिसमें फेस आईडी सेंसर लगा है। और पढें: Apple MacBook Pro M6: पहली बार आ सकती है टच OLED स्क्रीन, Face ID से होगा लैस, जानें कब होगा लॉन्च
अब बैक-पैनल पर आएं, तो इसमें सिंगल कैमरा दिया गया है, जिसका लुक पुराने आईफोन एसई मॉडल जैसा है। हालांकि, इस बार इसमें होम बटन नहीं दिया गया है। इसमें यूएसबी टाईप-सी और एक्शन बटन मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें कि यह बटन आईफोन 15 के प्रो मॉडल में मिलता है।
हाल ही में आई लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो आईफोन एसई 4 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें आईफोन 15 वाली बायोनिक चिपसेट मिल सकती है। इसके अलावा, फोन में 48MP का कैमरा और दमदार बैटरी दी जाने की संभावना है।
आईफोन एसई 4 की लॉन्चिंग या फिर कीमत से जुड़ी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसे इस साल के अंत या फिर 2025 की शुरुआत में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत भी 40 से 50 हजार के बीच रखी जा सकती है।
iPhone SE 4 के अलावा इस साल iPhone 16 सीरीज को भी लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इससे जुड़ी रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस लाइन अप के तहत प्लस, प्रो और प्रो मैक्स मॉडल को उतारा जाएगा। इन सभी आईफोन में अपग्रेडेड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इनमें दमदार बैटरी दी जा सकती है, जिनका बैकअप मौजूदा आईफोन 15 सीरीज में मिलने वाली बैटरी से ज्यादा होगा।
आईफोन 16 सीरीज की शुरुआती कीमत भी 15 लाइनअप से ज्यादा होगी। इस सीरीज को कई कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा।