comscore

बिना क्रीज लाइन वाला फोल्डेबल iPhone ला रहा है Apple, Samsung को देगा कड़ी टक्कर

Apple एक ऐसा iPhone Fold ला रही है, जिसमें स्क्रीन मोड़ने पर भी कोई क्रीज नहीं दिखेगी। खास डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी के साथ यह फोन Samsung के फोल्डेबल फोन्स को सीधी टक्कर देगा।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 16, 2025, 01:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Apple iPhone Fold की लॉन्चिंग टली, अब 2027 में आ सकता है कंपनी का पहला फोल्डेबल, लीक में हुआ खुलासा

Apple का फोल्डेबल iPhone अब हकीकत की ओर बढ़ रहा है और यह Samsung की Galaxy Z Fold सीरीज को सीधे टक्कर देने की तैयारी में है। मशहूर एनालिस्ट मिंग-ची कूओ के अनुसार, iPhone Fold की स्क्रीन के नीचे एक खास मेटल प्लेट लगाई जाएगी, जिससे फोल्डिंग के समय आने वाली क्रीज यानी मोड़ की रेखा दिखाई नहीं देगी। यह डिजाइन Apple के लिए खासतौर पर बनाया गया है और इसे Samsung Display सप्लाई करेगा। खास बात यह है कि यह वही Samsung है जो अपने खुद के फोल्डेबल फोन्स में क्रीज को पूरी तरह खत्म नहीं कर पाया है। news और पढें: Apple Foldable iPhone: चार कैमरा, क्रिस-फ्री फोल्डिंग और Touch ID समेत ये 5 चीजें जो इस मुड़ने वाले फोन को खास बनाएंगी

Samsung क्यों नहीं करता ऐसा?

Samsung के पास भी वैसा ही मटेरियल और टेक्नोलॉजी है, लेकिन उसके लेटेस्ट Galaxy Z Fold 7 में अभी भी फोल्ड लाइन दिखाई देती है। एनालिस्ट का मानना है कि Apple की डिजाइन क्वालिटी को लेकर बेहद सख्त मांगों ने Samsung Display को मजबूर किया कि वह और बेहतर टेक्नोलॉजी बनाए। Apple ने South Korea की कंपनी Fine M-Tec से भी पार्ट्स मंगवाए हैं, जो Samsung को भी सप्लाई करती है। लेकिन Apple की डिजाइन स्टैंडर्ड्स अलग हैं, जिससे यह फोन बाकी फोल्डेबल फोन्स से बिल्कुल अलग नजर आ सकता है। news और पढें: Apple देगा Samsung को कड़ी टक्कर, ला रहा Clamshell-Style फोल्डेबल फोन!

लॉन्च टाइमलाइन और खास फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone Fold की मास प्रोडक्शन यानी बड़े स्तर पर बनना 2026 के दूसरे क्वार्टर में शुरू होगा और इसका लॉन्च 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में हो सकता है। Bloomberg के मार्क गुरमैन का कहना है कि इसमें हाई-क्वालिटी हिंज (hinge) होगा, जिससे फोल्ड लाइन लगभग गायब हो जाएगी। इसके लीक हुए फीचर्स के मुताबिक फोन में 7.8-इंच की इनर डिस्प्ले और 5.5-इंच की आउटर स्क्रीन होगी। इसमें डुअल रियर कैमरा और एक फ्रंट कैमरा होगा। Face ID की जगह इसमें पावर बटन में ही Touch ID दिया जा सकता है।

नए स्टैंडर्ड की ओर कदम

Apple और Samsung Display की यह पार्टनरशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में एक नया बेंचमार्क सेट कर सकती है। iPhone Fold की मोटाई खुलने पर 4.5mm और बंद होने पर 9–9.5mm होगी, जो Samsung Z Fold 7 से थोड़ी मोटी है, लेकिन फिर भी यह फर्स्ट जेनरेशन प्रोडक्ट के हिसाब से काफी स्लिम मानी जा रही है।