comscore

Apple iPhone 15 की लॉन्चिंग से भारत को मिली 2 बड़ी उपलब्धि, केंद्रीय मंत्री ने बताया माइलस्टोन

Apple iPhone 15 get NavIC Support: आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने खुशी जताई है। उन्होंने आईफोन 15 लॉन्च को भारत के लिए मील का पत्थर बताया है।

Published By: Manisha | Published: Sep 14, 2023, 07:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iPhone 15 में दिया गया है NavIC सपोर्ट
  • NavIC इसरा द्वारा डेवलप नेविगेशन सिस्टम है
  • आईफोन 15 सीरीज को केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सराहा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple कंपनी ने 12 सितंबर को अपनी मच-अवेटेड iPhone 15 सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। इस सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro MAX मॉडल्स शामिल हैं। जहां देशभर में एप्पल के फैन्स आईफोन लॉन्च की खुशी मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारत सरकार भी इस पर अपनी खुशी जता रही है। जी हां, आईफोन 15 लॉन्च के एक दिन बाद अब भारतीय केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आईफोन 15 की लॉन्चिंग पर अपनी खुशी जताई है। उन्होंने कहा है कि नए आईफोन लॉन्च के साथ भारत ने दो मील का पत्थर हासिल किए हैं। आइए जानते हैं क्या है ये दो मील के पत्थर। news और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम

राजीव चंद्रशेखर ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर iPhone 15 की लॉन्चिंग पर अपनी खुशी जताई है। उन्होंने कहा है कि आईफोन 15 लॉन्च के साथ भारत ने दो बड़े मील के पत्थर हासिल कर लिए हैं। पहला मील का पत्थर यह है कि भारत में पहली बार Made In India आईफोन को उसी दिन खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जब वह ग्लोबल मार्केट में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। news और पढें: Diwali 2025: iPhone 16, iPhone 15 और iPhone Air की कीमतें हुई धड़ाम, Amazon लाया नए Offers


इसके अलावा, दूसरा मील का पत्थर यह है कि पहली बार आईफोन में भारत द्वारा डेवलप किया गया नेविगेशन सिसट्म ‘NavIC’ दिया गया है। इसके साथ उन्होंने बताया कि हाल ही में Accord Software and Systems Private Limited ने NavIC चिपसेट डिजाइन किया है, जिसे अब ऑटोमोबाइल्स के इन-बिल्ट नेविगेशन सिस्टम में शामिल किया जाएगा।

iPhone 15 Pro मॉडल्स में दिया गया है NavIC सपोर्ट

आपको बता दें, Apple कंपनी ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन को NavIC सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें, NavIC भारत का अपना नेविगेशन सिस्टम है, जो कि अमेरिका के जीपीएस और रूस के Glonass जैसा ही है। इस सिस्टम को ISRO द्वारा डेवलप किया गया है। NavIC में 8 सैटेलाइट्स शामिल हैं, जो कि भारत और भारत से 1500 किलोममीटर दूर तक नेविगेशन प्रोवाइड करता है। एप्पल ने पहली बार अपने आईफोन में NavIC सपोर्ट पेश किया है।