comscore

Apple के सस्ते iPad कल ग्लोबल मार्केट में देंगे दस्तक? रिपोर्ट में दावा

Apple ग्लोबल बाजार में अपने सस्ते टैबलेट्स लॉन्च करने वाला है। इन टैबलेट में बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ दमदार बैटरी और पावरफुल चिप मिलने की उम्मीद है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 16, 2023, 10:01 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple 17 अक्टूबर को सस्ते iPads लॉन्च कर सकता है।
  • इन टैबलेट्स में दमदार प्रोसेसर और एचडी डिस्प्ले मिल सकता है।
  • एप्पल ने पिछले साल iPad Air को पेश किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने पिछले महीने iPhone 15 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया था। अब टेक कंपनी सस्ते iPad लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग आईपैड में मिड रेंज का प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा, आईपैड में एचडी डिस्प्ले से लेकर बड़ी बैटरी तक मिल सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आईपैड की लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। news और पढें: Apple App Store Award 2025: Tiimo ऐप को मिला बेस्ट ऐप का खिताब, Cyberpunk 2077 गेम बना नंबर वन, देखें लिस्ट

17 अक्टूबर लॉन्च होंगे नए iPad!

9टू5 मैक की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल 17 अक्टूबर को ऑनलाइन इवेंट के दौरान iPad Air, iPad mini और आईपैड के बेस मॉडल से पर्दा उठा सकता है। news और पढें: Apple Watch अब पहले ही दे देगी हाई BP का अलर्ट, आया हाइपरटेंशन नोटिफिकेशन फीचर

इन तीनों आईपैड के डिजाइन में हल्के-फुल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही, नए आईपैड में नई चिप और एचडी प्लस डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, तीनों टैबलेट्स में दमदार बैटरी दी जा सकती है। news और पढें: iPhone 16 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, लेकिन इस बार Flipkart-Amazon पर नहीं यहां से खरीदें

बजट रेंज में होगी कीमत

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अपकमिंग आईपैड सीरीज की कीमत बजट रेंज में रखी जाएगी। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इन डिवाइस को नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।

पिछले साल लॉन्च हुआ iPad Air

आपको बता दें कि एप्पल ने पिछले साल 2022 iPad Air को लॉन्च किया था। इस टैबलेट की कीमत प्रीमियम रेंज में है। फीचर्स पर नजर डालें, तो यह टैब 10 इंच के एलईडी डिस्प्ले से लैस है। इसका रेजलूशन 2360×1640 पिक्सल है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए टैबलेट में M1 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है।

फोटो क्लिक करने के लिए इस टैबलेट में 12MP का कैमरा मिलता है, जो एचडीआर 3, फोटो जियोटैगिंग और इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे स्पेशल फीचर सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी के लिए भी फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी डिटेल

iPad Air में दमदार बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया कि यह सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक चलती है। कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट में वाई-फाई 6, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।