
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 07, 2024, 08:33 PM (IST)
Apple iPad Air and iPad Pro India launched: Let Loose इवेंट के दौरान iPad Air और iPad Pro को लॉन्च कर दिया है। iPad Air नेक्सट जनरेशन मॉडल कई नए अपग्रेड्स के साथ आया है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें दो स्क्रीन साइज 11 इंच और 13 इंच के ऑप्शन पेश किए गए हैं। ये दोनो ही M2 Chip से लैस हैं। इसे 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, दूसरी ओर iPad Pro में भी 11 इंच और 13 इंच स्क्रीन साइज पेश किए गए हैं। इसके अलावा, ये आईपैड M4 चिप से लैस हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
कंपनी ने iPad Air के 11 इंच मॉडल की कीमत 59,900 रुपये है। वहीं. 13 इंच मॉडल 79,900 रुपये में पेश किया गया है। इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है, जबकि से 15 मई से शुरू होगी। iPad Pro के 11 इंच मॉडल की कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, 13 इंच मॉडल 1,29,990 रुपये में पेश किया गया है। इनकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स
Apple iPad Air को अब कंपनी ने 11 इंच और 13 इंच स्क्रीन साइज में पेश कर दिया है। ये दोनों ही LED डिस्प्ले हैं। इसके अलावा, ये Apple M2 chip से लैस हैं, जो कि Apple M1 chip का अपग्रेड है। इसमें 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए भी 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। चार्जिंग के लिए इसमें USB‑C सपोर्ट दिया गया है। इसमें चार कलर ऑप्शन ब्लू, पर्पल, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे को पेश किया गया है। और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
iPad Pro को भी 11 इंच और 13 इंच OLED स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। इसके अलावा, इन मॉडल्स को नए M4 चिप के साथ पेश किया गया है। M4 चिप के साथ आने वाला यह पहला डिवाइस है। कंपनी का दावा है कि यह चिप पिछले चिप की तुलना में 50 प्रतिशत फास्ट परफॉर्मेंस प्रोवाइड करेगा। दोनों ही मॉडल्स में 256GB, 512GB, 1TB व 2TB के स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं।
ये दोनों ही 5.1mm पतले हैं। कंपनी का कहना है कि ये iPod Nano से भी पतले हैं। कंपनी ने इन्हें स्पेस ग्रे और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB-C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ऑडियो के लिए इसमें 4 स्पीकर्स मौजूद है। साथ ही ये iPadOS 17 पर काम करेंगे।