
Apple ने हाल ही में iOS 26 का बीटा 3 अपडेट जारी किया है। यह अपडेट खासतौर पर उस नए लिक्विड ग्लास डिजाइन को बेहतर करने के लिए लाया गया है, जिसे लेकर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं। दरअसल, जब iOS 26 को पहली बार लॉन्च किया गया था, तो इसके ट्रांसपेरेंट इंटरफेस को लेकर कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि टेक्स्ट पढ़ना और ऐप्स में नेविगेट करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में Apple ने फीडबैक को गंभीरता से लेते हुए बीटा 3 अपडेट में इन दिक्कतों को दूर करने की कोशिश की है।
iOS 26 बीटा 3 अपडेट में सबसे बड़ा बदलाव Apple Music, Podcasts और App Store में देखने को मिला है। यहां अब नेविगेशन बार को थोड़ा ज्यादा सॉलिड बना दिया गया है जिससे टेक्स्ट पढ़ना आसान हो गया है। Safari ब्राउजर में भी ट्रांसपेरेंसी को हल्का किया गया है, ताकि स्क्रीन पर कंटेंट ज्यादा साफ नजर आए। इसके अलावा नोटिफिकेशन पैनल में भी टेक्स्ट के कलर को डार्क किया गया है जिससे अब कोई भी मैसेज या अलर्ट पढ़ना पहले से ज्यादा आसान हो गया है।
📱 iOS 26 Beta 3 is out!
✨ Less glass, more clarity
🔔 Darker notifications
🎨 New wallpapers (Dusk, Halo & more)
🛠️ Mostly UI polish—no major features
🤷♂️ Mixed vibes: clean or boring?#iOS26 #Apple #iOSBeta pic.twitter.com/rWhGY60Mgz— UltFone (@ultfone) July 8, 2025
Apple ने कंट्रोल सेंटर में भी कुछ छोटे लेकिन जरूरी बदलाव किए हैं। जैसे Wi-Fi, ब्लूटूथ, एयरड्रॉप और मोबाइल डेटा के आइकन को अब ज्यादा ब्राइट कलर्स में दिखाया जा रहा है जिससे यूजर आसानी से उन्हें पहचान सकें। साथ ही iOS 26 के वॉलपेपर सेक्शन में अब हेलो, डस्क, स्काई और शैडो जैसे नए कलर्स वाले वॉलपेपर जोड़े गए हैं। ये वॉलपेपर लाइट और डार्क मोड दोनों के लिए परफेक्ट बनाए गए हैं, जिससे यूजर को देखने का एक्सपीरियंस और बेहतर मिलता है।
फिलहाल यह iOS 26 का बीटा वर्जन है, यानी इसे सिर्फ डेवलपर्स और कुछ टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है। Apple हर बीटा वर्जन के साथ यूजर फीडबैक के आधार पर नए सुधार करता है। माना जा रहा है कि इसका स्टेबल और फाइनल वर्जन सितंबर में लॉन्च होने वाली iPhone 17 सीरीज के साथ जारी किया जा सकता है। अगर आप बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इस अपडेट के बाद आपको इंटरफेस पहले से ज्यादा क्लीन और पढ़ने में आसान लगेगा।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language