20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple iOS 26 बीटा 3 में ऐसा क्या बदला कि सबके iPhone दिखने लगे सुपर कूल, Liquid Glass डिजाइन में भी बदलाव

IOS 26 बीटा 3 आते ही लोगों के iPhone का लुक और भी सुपर कूल हो गया है। Apple ने यूजर फीडबैक के आधार पर इसमें कई जरूरी बदलाव किए हैं, खासकर इसके लिक्विड ग्लास डिजाइन में। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 08, 2025, 06:29 PM IST

Apple iOS 26 Beta 3 Update
Apple iOS 26 Beta 3 Update

Apple ने हाल ही में iOS 26 का बीटा 3 अपडेट जारी किया हैयह अपडेट खासतौर पर उस नए लिक्विड ग्लास डिजाइन को बेहतर करने के लिए लाया गया है, जिसे लेकर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई थींदरअसल, जब iOS 26 को पहली बार लॉन्च किया गया था, तो इसके ट्रांसपेरेंट इंटरफेस को लेकर कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि टेक्स्ट पढ़ना और ऐप्स में नेविगेट करना मुश्किल हो रहा हैऐसे में Apple ने फीडबैक को गंभीरता से लेते हुए बीटा 3 अपडेट में इन दिक्कतों को दूर करने की कोशिश की है

Apple Music और Safari में दिखे बदलाव

iOS 26 बीटा 3 अपडेट में सबसे बड़ा बदलाव Apple Music, Podcasts और App Store में देखने को मिला हैयहां अब नेविगेशन बार को थोड़ा ज्यादा सॉलिड बना दिया गया है जिससे टेक्स्ट पढ़ना आसान हो गया हैSafari ब्राउजर में भी ट्रांसपेरेंसी को हल्का किया गया है, ताकि स्क्रीन पर कंटेंट ज्यादा साफ नजर आएइसके अलावा नोटिफिकेशन पैनल में भी टेक्स्ट के कलर को डार्क किया गया है जिससे अब कोई भी मैसेज या अलर्ट पढ़ना पहले से ज्यादा आसान हो गया है

कंट्रोल सेंटर में नए ब्राइट कलर आइकन

Apple ने कंट्रोल सेंटर में भी कुछ छोटे लेकिन जरूरी बदलाव किए हैंजैसे Wi-Fi, ब्लूटूथ, एयरड्रॉप और मोबाइल डेटा के आइकन को अब ज्यादा ब्राइट कलर्स में दिखाया जा रहा है जिससे यूजर आसानी से उन्हें पहचान सकेंसाथ ही iOS 26 के वॉलपेपर सेक्शन में अब हेलो, डस्क, स्काई और शैडो जैसे नए कलर्स वाले वॉलपेपर जोड़े गए हैंये वॉलपेपर लाइट और डार्क मोड दोनों के लिए परफेक्ट बनाए गए हैं, जिससे यूजर को देखने का एक्सपीरियंस और बेहतर मिलता है

सितंबर मेंसकता है फाइनल वर्जन

फिलहाल यह iOS 26 का बीटा वर्जन है, यानी इसे सिर्फ डेवलपर्स और कुछ टेस्टर्स के लिए जारी किया गया हैApple हर बीटा वर्जन के साथ यूजर फीडबैक के आधार पर नए सुधार करता हैमाना जा रहा है कि इसका स्टेबल और फाइनल वर्जन सितंबर में लॉन्च होने वाली iPhone 17 सीरीज के साथ जारी किया जा सकता हैअगर आप बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इस अपडेट के बाद आपको इंटरफेस पहले से ज्यादा क्लीन और पढ़ने में आसान लगेगा

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Tags

ios 26

Select Language