Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 12, 2024, 02:38 PM (IST)
Apple iOS 18.2 रोल आउट कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कंपनी ने iPadOS 18.2 और macOS Sequoia 15.2 भी पेश किया है। नए वर्जन में आईफोन यूजर्स को ढेरों नए Apple Intelligence फीचर्स मिल रहे हैं। नए अपडेट में नया स्टैंडअलोन ऐप इमेज प्लेग्राउंड भी मिल रहा है, जो यूजर्स से प्राप्त टेक्स्ट के आधार पर एनिमेटेड चित्र बनाने के लिए जनरेटिव एआई का यूज करता है। यह अपडेट सभी आईफोन यूजर्स को नहीं मिल रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: iPhone 14 पर मिल रही दिल खुश करने वाली Deal, 45 हजार से कम में A15 और 12MP कैमरे वाला आईफोन ले आएं घर
Apple iOS 18.2 अपडेट A12 बायोनिक चिप या उसके बाद वाले सभी फोन में डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि, केवल iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 16 की पूरी रेंज ही नए AI फीचर को एक्सेस कर पाएगी। UK में रहने वाले यूजर्स को अब अपने डिवाइस की भाषा और Siri की भाषा को अंग्रेजी (US) में सेट करने की जरूरत नहीं है। AI आधिकारिक तौर पर UK में आ गया है। और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
Apple iOS 18.2 रोल आउट कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कंपनी ने iPadOS 18.2 और macOS Sequoia 15.2 भी पेश किया है। नए वर्जन में आईफोन यूजर्स को ढेरों नए Apple Intelligence फीचर्स मिल रहे हैं। नए अपडेट में नया स्टैंडअलोन ऐप इमेज प्लेग्राउंड भी मिल रहा है, जो यूजर्स से प्राप्त टेक्स्ट के आधार पर एनिमेटेड चित्र बनाने के लिए जनरेटिव एआई का यूज करता है। यह अपडेट सभी आईफोन यूजर्स को नहीं मिल रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Apple iOS 18.2 अपडेट A12 बायोनिक चिप या उसके बाद वाले सभी फोन में डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि, केवल iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 16 की पूरी रेंज ही नए AI फीचर को एक्सेस कर पाएगी। UK में रहने वाले यूजर्स को अब अपने डिवाइस की भाषा और Siri की भाषा को अंग्रेजी (US) में सेट करने की जरूरत नहीं है। AI आधिकारिक तौर पर UK में आ गया है।
अपडेट के साथ आया यह फीचर यूजर्स को विभिन्न थीम, कॉस्ट्यूम, एक्सेसरीज आदि के आधार परर्सनलाइज्ड इमेज क्रिएट कर सकते हैं। यूजर्स टेक्स्ट, डिस्क्रिप्शन और फोटोज के आधार पर अलग-अलग स्टाइल में फोटो बना सकते है। यह फीचर Messages, Freeform, Keynote आदि ऐप्स के साथ इंटीग्रेट है और standalone ऐप के लिए भी उपलब्ध है।
यूजर्स एक डिस्क्रिप्शन टाइप करके कस्टम इमोजी बना सकते हैं, जिसमें उनकी लाइब्रेरी से फोटो के आधार पर इमोजी शामिल हैं। इन जेनमोजी को टोपी या धूप के चश्मे जैसे सामान के साथ कस्टमाइज किया जा सकता है और मैसेज में या स्टिकर के रूप में शेयर किया जा सकता है।
नया Describe Your Change फीचर राइटिंग को आसान बनाता है। इससे यूजर्स अपने टेक्स्ट में वे बदलाव कर सकते हैं, जो वे चाहते हैं। यह अपडेट ज्यादा व्यक्तिगत और तेड एडिटिंग को इन बनाता है और Apple और थर्ड-पार्टी ऐप दोनों पर उपलब्ध है।
Apple अब सिरी और राइटिंग टूल्स के साथ ChatGPT को इंटीग्रेट कर रहा है, जिससे यूजर्स ऐप बदले बिना चैटजीपीटी को एक्सेस कर पाएंगे। यूजर्स सिरी से स्पेसिफिक कामों के लिए चैटजीपीटी का सुझाव देने के लिए कह सकते हैं, जैसे कि कंटेंट बनाना या फोटोज को समझना।