comscore

Apple के IOS 17 में नजर आएंगे ये 5 बड़े अपडेट, जानें क्या है कंपनी की प्लानिंग

Apple का हर साल Worldwide Developers Conference 5 जून को होगा और उसमें iOS 17 को पेश किया जा सकता है। इसमें सभी फीचर्स की जानकारी दी जाएगी। आइए जानते हैं 5 अहम बदलावों के बारे में।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 14, 2023, 12:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iOS 17 में Dynamic Island को स्ट्रांग किया जाएगा।
  • iOS 17 में यूजर इंटरफेस को कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • अपकमिंग आईओएस अपडेट में फोकस मोड को मजबूत किया जाएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple Worldwide Developers Conference 5 जून को आयोजित होगी। इस दौरान IOS 17 समेत कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। इसको लेकर कई टिप्स्टर ने भी दावे किए हैं कि आने वाले IOS 17 में कई बड़े अपडेट नजर आएंगे। इसमें डायनैमिक आईलैंड के अलावा कैमरा, सेंटर कैमरा और कैमरा ऐप में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए आज हम आपको ऐसे ही पांच बड़े बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं। news और पढें: Apple iOS 17.3 Update: iPhone चोरी होने पर अब नहीं होगी टेंशन, आ गया गजब सिक्योरिटी फीचर

Apple के ईको सिस्टम में IOS काफी अहम है और यह यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होता है। पहला तो iPhone यूजर्स को एकदम अलग ही एक्सपीरियंस देता है। आईओएस का दूसरा सबसे बड़ा फादया सिक्योरिटी है। दोबारा IOS 17 पर लौटते हैं और इसमें मिलने वाले संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं। news और पढें: Apple iOS 17.3 अपडेट की रोलआउट डेट हो गई लीक, मिलेंगे Stolen Device Protection जैसे धांसू फीचर्स!

Dynamic Island होगा आकर्षक

Dynamic Island को बीते साल पेश किया गया है और यह एक एडवांस और छोटे साइज का नॉच है। बीते साल इसमें कई जेस्चर को शामिल किया जा चुका है। अब इस साल इस नॉच में कई नए कंट्रोल देखने को मिलेंगे, जो यूजर्स के काम आएंगे। अभी इसमें नोटिफिकेशन, मैसेज अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल्स आदि मिलते हैं। इस बार कॉल आदि का भी शॉर्टकट मिल सकता है। news और पढें: iOS 17.1 में मिलेंगे 7 नए फीचर, दूर होंगी कई दिकक्तें

UI में मिलेंगे कस्टमाइजेशन फीचर्स

अपकमिंग IOS 17 में यूजर इंटरफेस को कस्टमाइज करने का फीचर मिलेगा। ऐसे में यूजर्स डिस्प्ले, वॉलपेपर और स्क्रीन पर नजर आने वाले ऑप्शन में भी बदलाव किए जा सकेंगे।

ऑलवेज ऑन डिस्प्ले पर मिलेगा ज्यादा कंट्रोल

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फीचर पहले से मौजूद है, लेकिन इस साल लॉन्च होने वाले IOS 17 में कई ऑलवेज ऑन डिस्प्ले में नए ऑप्शन मिलेंगे। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

फोकस मोड्स में मिलेंगे नए फिल्टर्स

लेटेस्ट आईओएस में फोकस फीचर को भी ज्यादा स्ट्रांग किया जाएगा। अपकमिंग आईओएस में कई नए फिल्टर नजर आ सकते हैं।

हेल्थ ऐप में मिलेगा नया इंटरफेस

अपकमिंग IOS में हेल्थ ऐप के अंदर कई नए इंटरफेस देखने को मिल सकते हैं। हालांकि ये सभी बदलाव लीक्स रिपोर्ट्स के आधार पर बताए गए हैं।