comscore

Apple iOS 17.3 Update: iPhone चोरी होने पर अब नहीं होगी टेंशन, आ गया गजब सिक्योरिटी फीचर

Apple iOS 17.3 अपडेट रोलआउट हो गया है। इस अपडेट के जरिए यूजर्स को कई बग्स फिक्स और सिक्योरिटी फीचर्स प्राप्त हुए हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Jan 23, 2024, 01:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple iOS 17.3 हुआ रोलआउट
  • यूजर्स को मिला नया Stolen Device Protection फीचर
  • चोरी होने के बाद भी कोई नहीं चला सकेगा आपका आईफोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने iOS 17.2 अपडेट के बाद फाइनली अपने iPhone यूजर्स के लिए iOS 17.3 अपडेट रोलआउट कर दिया है। यह नया अपडेट कई नए फीचर्स से लैस है, जिसमें कई बग फिक्स व सिक्योरिटी फीचर शामिल है। सिक्योरिटी फीचर की बात करें, तो इसमें Stolen Device Protection पेश किया गया है। इस फीचर की मदद से कोई अन्य शख्स आपके आईफोन का एक्सेस नहीं कर सकेगा, भले ही उसके पास आपके आईफोन का पासवर्ड मौजूद हो। इस नए अपडटे में नए वॉलपेपर आदि भी शामिल है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत

अगर आपके Apple iPhone डिवाइस में iOS 17 अपडेट पहुंच चुका है, तो आपको नया iOS 17.3 अपडेट प्राप्त होगा। इसका मतलब है कि iPhone XS व इसके बाद के सभी आईफोन डिवाइस में यह नया अपडेट रोलआउट होने वाला है। वैसे तो इस अपडेट को ओवर-द-एयर रोलआउट किया गया है, जो कि आपके डिवाइस तक जल्द ही पहुंच जाएगा। हालांकि, आप इसे मैनुअली भी इंस्टॉल कर सकते हैं। news और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स


मैनुअली अपडेट इंस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने आईफोन के सेटिंग्स सेक्शन में जाना होगा। सेटिंग्स में जाकर General पर जाएं और फिर Software Update पर क्लिक करें। यहां आपको नया iOS 17.3 अपडेट प्राप्त होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि Apple iOS 17.3 अपडेट को रोलआउट करने से पहले आपके आईफोन की बैटरी फुल हो। इसके अलावा, आपका इंटरनेट कनेक्शन भी मजबूत होना चाहिए।

iOS 17.3 के फीचर्स

iOS 17.3 में मिले नए फीचर्स की बात करें, तो यह अपडेट सिक्योरिटी के लिहाज से नया शानदार Stolen Device Protection फीचर लेकर आया है। यह फीचर चोरी के बाद भी आपके आईफोन के डेटा को सुरक्षा प्रदान करेगा। भले ही चोर को आपके फोन का पासवर्ड पता हो, लेकिन वह उसे एक्सेस नहीं कर पाएगा। Stolen Device Protection फीचर के तहत आपका फोन आपकी फेस आईडी व टच आईडी को स्कैन करता है। जब-तक फेस आईडी या फिर टच आईडी मेल नहीं खाएगी, तब-तक आपका आईफोन लॉक करेगा।

इसके अलावा, नए अपडेट में Apple ने नया Unity wallpaper और Collaborative Playlists सपोर्ट रिवील किया है। Collaborative Playlists फीचर के तहत सभी पार्टिसिपेंट्स प्लेलिस्ट में गानों को एड, रिमूव व रिमूव कर सकेंगे। इसके साथ, Apple ने AirPlay hotel सपोर्ट को भी रिवील किया है। इसके जरिए यूजर्स ट्रेवलिंग के दौरान होटल में डायरेक्टली टीवी पर कॉन्टेंट स्ट्रीम कर सकेंगे।