comscore

iPhone 17 के बाद Apple इस हफ्ते लॉन्च कर सकता है 3 नए प्रोडक्ट्स, M5 iPad Pro भी इस लिस्ट में शामिल

IPhone 17 के लॉन्च के बाद Apple इस हफ्ते नए प्रोडक्ट पेश कर सकता है, रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 14-इंच MacBook Pro, M5 iPad Pro और अपडेटेड Vision Pro को ऑनलाइन लॉन्च करने की तैयारी में है। आइए जानते हैं फीचर्स क्या होंगे...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 13, 2025, 10:50 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 17 के लॉन्च के बाद Apple अपने बाकी प्रोडक्ट कैटेगरी को भी अपडेट करने की तैयारी में है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस सप्ताह तीन नए प्रोडक्ट पेश कर सकती है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा 14-इंच MacBook Pro की है, जो नए M5 चिपसेट के साथ आएगा। वहीं इसी प्रोसेसर को iPad Pro के अगले वर्जन में भी देखा जा सकता है। इसके अलावा Apple Vision Pro का एक अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च होने की संभावना है लेकिन यह नए वर्जन की जगह केवल मौजूदा मॉडल का इन्क्रीमेंटल अपडेट होगा। news और पढें: iPhone 17 के बाद अब Apple देगा नया सरप्राइज, जल्द होने वाला है ये डिवाइस लॉन्च

क्या Apple लाइव इवेंट की बजाय ऑनलाइन लॉन्च करेगा?

ब्लूमबर्ग के वरिष्ठ पत्रकार Mark Gurman ने अपनी Power On न्यूजलेटर में बताया कि Apple इन तीन नए प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन लॉन्च करेगा। इस बार कंपनी लाइव इवेंट की बजाय प्रेस रिलीज और सोशल मीडिया के जरिए लॉन्च की घोषणा कर सकती है। पहले अनुमान था कि लॉन्च इवेंट 28–30 अक्टूबर के बीच होगा लेकिन Apple ने अपने प्रोडक्ट लॉन्च शेड्यूल को पहले वाले समय पर वापस लाकर जल्दी लॉन्च की योजना बनाई है। news और पढें: iPhone 17 के बाद Apple अब इस साल ये 5 सुपर प्रोडक्ट्स और कर सकता है लॉन्च, आखिरी वाला गैजेट होगा सबसे खास

iPad Pro (2025) में कौन-कौन से अपडेट मिल सकते हैं?

iPad Pro (2025) भी इस लॉन्च की मुख्य प्रोडक्ट्स में से एक हो सकता है। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें केवल मामूली बदलाव होंगे, जैसे M5 चिपसेट और नया पोर्ट्रेट-फेसिंग सेल्फी कैमरा। M5 चिपसेट से CPU की मल्टी-कोर परफॉर्मेंस में 12% और GPU की परफॉर्मेंस में 36% तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि हाल ही में रूस से लीक हुई वीडियो में यह नया कैमरा नहीं दिखा।

MacBook Pro और Vision Pro में क्या नया आने वाला है?

14-इंच MacBook Pro भी इस बार केवल चिपसेट के मामले में अपडेट हो सकता है और इसमें नया M5 SoC देखा जा सकता है। इसके साथ ही Apple Vision Pro का अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च हो सकता है, जिसे Vision Pro 2 नहीं बल्कि मौजूदा मॉडल का सुधारित वर्जन माना जा रहा है। इसमें M5 चिपसेट के अलावा ‘Dual Knit Band’ हेड स्ट्रैप जैसी नई सुविधाएं मिल सकती हैं। ध्यान दें कि यह जानकारी आधिकारिक नहीं है और केवल अफवाहों पर आधारित है। Apple की ओर से पुष्टि होते ही इसके बारे में और डीटेल में जानकारी सामने आएगी।